Categories: Crime

मऊ – जीएसटी के विरोध में बुनकरों का हुआ विशाल धरना प्रदर्शन, प्रशासन के छुटे पसीने

आसिफ रिज़वी
मऊ. जिले में नागरिक मंच के तत्वावधान में नगर क्षेत्र के छित्तनपुरा स्थित ईदगाह के मैंदान पर अमराथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में एक विशाल जनसभा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें जनपद के हिंदू मुसलमान एवं सभी राजनीतिक दलों व समाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया।

इस विशाल धरना प्रदर्शन में गोडसे वादी विचार धारा को गांधी वादी विचार धारा पर हावी होने नही देगे विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर केन्द्र सरकार को फेल बता कर हल्लाबोला गया हैं। इस विशाल धरना प्रदर्शन में पांच हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। साथ ही आयोध्या, दिल्ली सहित प्रदेश के कोने कोने से आये समाजसेवीयों ने धरने को समर्थन दिया। साथ ही इस बात पर चर्चा की गयी कि हम जो बन पड़ेगा , जितना बन पड़ेगा हम गांधी वादी तरीके से अपना कर यूं ही देश और दुनिया को अपनी बात सुनने पर मजबूर करते रहेंगे और सत्ता के गलियारों में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते रहेंगे। गोडसे वादी नफरतों को बहुत दिन तक बर्दाश्त नही कर सकते। विरोधियों को  बिलबिलाते हुए बापू की शरण मे आना पड़ता है ,बापू का चरखा चलाकर “सत्य अहिंसा और प्रेम “के सिद्धांत सरकार को मानना ही पड़ता है।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

19 hours ago