Categories: Crime

इंडिगो कार में रखा 45 पेटी मे 2160 शीशी अरूणाचल निर्मित शराब के साथ एक बंदी

अंजनी राय 

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के सोहांव स्थित गंगा होटल के पास मंगलवार की दोपहर में नरही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। लाल रंग की इंडिगो कार में रखा 45 पेटी अरूणाचल निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ को पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया है। साथ ही माल को सील करके जांच के लिये भेज दिया है।

बतातें चले कि मंगलवार के दिन क्षेत्र भ्रमण के दाैरान चाैकी इंचार्ज कोरण्टाडीह उमाशंकर त्रिपाठी को बड़ी कामयाबी मिली। मुखबिर से  सूचना मिली कि बलिया की तरफ से एक इंडिगो कार जिसका नम्बर डब्ल्यू बी 06 7361 है। उसमें रखकर भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार जाने के लिये आ रहा है। जिसके बाद सोहांव स्थित लाइन होटल के सामने गाड़ी को रोककर तलाशी ली गयी। जिसमें 45 पेटी में रखा 2160 शीशी अंग्रेजी शराब मिली। गाड़ी के चालक ने अपना नाम रोशन सिंह पुत्र स्व. शेषनाथ सिंह निवासी सिविल लाईन, थाना आैद्योगिक नगर बक्सर बताया। जिसके बाद आबकारी एक्ट के तहत चालान किया गया. गिरफ्तार करने वाली टीम में चाैकी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी, विजेन्द्र यादव, अमित यादव, आदि रहे।
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

3 hours ago