Categories: Kanpur

कानपुर खोया मंदी में पड़ा छापा, सैम्पल गया जाँच हेतु लैब

मुहम्मद रियाज़ रज़वी
कानपुर. रक्षा बंधन का त्यौहार आते ही शहर की खोया मंडियों में मिलावट का काम तेज़ हो गया है इसी कड़ी में कानपुर की खाद्य विभाग की टीम ने मूलगंज स्थित हटिया बाज़ार की खोया मंदी में अचानक छापा मारा. छापे की सुचना पर मंडी में हडकंप मच गया. वही खाध्य विभाग के अधिकारियों ने एक के बाद एक कई दुकानों से खोये के नमूने लिए जिनको जांच के लिए लैब भेजा जायेगा.

वही खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से खोये भण्डारण की सुचना मिल रही थी छापे के दौरान कही पर भी लाइसेंस नहीं मिला है यहाँ पर छेना और खोया मिला है जिसके सैंपल लिए गए है और 50 किलो खोया नष्ट किया गया है लगभग 30 दुकानों में छापे मारी की गयी है. जो सैंपल जाच में फ़ैल निकलेंगे तो दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही की जायगी.

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

19 hours ago