Categories: Crime

शराब की दुकान हटाने के लिए हाथ में झाड़ू लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर

अंजनी राय 

बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मवेशी अस्पताल मार्ग के बनकटा मोहल्ले में स्थापित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर रविवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। ये सभी हाथ में झाड़ू लिए हुई थीं। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद सदर कोतवाल ने उच्चाधिकारियों से हटाने की प्रक्रिया कराने का आश्वासन दिए। न्यायालय के आदेश पर हाईवे से शराब की दुकानों को पांच सौ मीटर दूर करने की कार्रवाई की गई।

इसको लेकर दुकान हट कर दूसरे स्थान पर स्थापित हो गई। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ और कई दुकानों में आग भी लगा दी गई। इसी क्रम में बनकटा मोहल्ले में अंग्रेजी शराब की दुकान स्थापित की गई। उस समय इसका भी विरोध हुआ था लेकिन किसी तरह से मामला शांत हुआ। वहां पर शराबियों के जमावड़ा होने के कारण महिलाओं को दिक्कत होने लगी। आरोप है कि यहां पर शराब पीने के बाद हंगामा होने लगता है। इससे मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। महिलाएं हाथ में झाड़ू ली थीं। सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत किया। कहा कि दुकान पर दो सिपाहियों की तैनात करने का भी आश्वासन दिया। 

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

11 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

13 hours ago