Categories: Politics

गौरीफंटा यातायात ठप होने व अन्य समस्या को लेकर आक्रोशित थारूओ ने फूंका सांसद का पुतला

फारुख हुसैन 

पलियाकलां-खीरी। गौरीफंटा-चंदन चौकी यातायात ठप होने तथा अन्य समस्याओं को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में थारू जनजाति के लोगों ने सांसद अजय मिश्र ‘टेनी‘ का पुतला फूंकते हुए चक्का जाम किया। थारूओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके अलावा एसडीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन गौरीफंटा पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल सीमा पर बसे गौरीफंटा से चंदनचौकी को जाने वाले हाईवे मार्ग का निर्माण विगत एक साल से हो रहा है। आज तक इस मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका। मार्ग पर डाली गई मिट्टी से बरसात में भयंकर कीचड़ हो गया। इस वजह से वाहनों के अलावा पैदल यात्रियों तक को निकलना दूभर हो गया है।

बीते लगभग डेढ़ माह से मार्ग बन्द होने के कारण थारू क्षेत्र के वाशिन्दों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सूड़ा मण्डी के व्यापारियों को भी सामान लाने और ले जाने में तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। थारू आदिवासियों की समस्याएं उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भी कोई साधन नहीं है। यहां न तो मोबाइल टावर है और न ही अन्य कोई सुविधा। ऐसे में थारू जनजाति के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो रहे हैं। थारूओं का कहना है कि उन लोगों ने सांसद अजय मिश्र ‘टेनी‘ को इस आशय से वोट दिया था कि वह उन लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान देंगे और सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण भी कराएंगे। थारूओं का कहना है कि सांसद ने थारू क्षेत्र में मोबाइल संचार सेवा को शुरू कराने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने केवल थारूओं को एक बार अपनी सूरत दिखाई, वह भी धन्यवाद यात्रा लेकर क्षेत्र में पहुंचे हुए थे, न कि उन लोगों की समस्याएं सुनने। सांसद के इस रवैये से थारूओं में खासा रोष व्याप्त है। बुधवार को थारूओं का आक्रोश फूट पड़ा और प्रधान संघ के अध्यक्ष रामनरेश राना के नेतृत्व में सैकड़ों थारूओं ने ग्राम डिगनियां में एकत्र होकर नेपाल जाने वाले पलिया-गौरीफंटा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान थारूओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला भी दहन किया। समस्याओं से सम्बन्धित एसडीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन गौरीफंटा कोतवाली पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने, क्षेत्र में मोबाइल संचार सेवा शुरू कराने, गांवों में बिजली की समस्या ठीक कराने व गांवों का विकास कराने की मांग की गई है।  इस दौरान ग्राम प्रधान रामनरेश राना के अलावा देवराही ग्राम प्रधान कल्लूराम राना, प्रधान रामबहादुर, प्रधान प्रताप सिंह, प्रधान छेलबिहारी, प्रधान बालचन्द, प्रधान फूलनदेवी व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम राठौर, कोषाध्यक्ष चिन्टूराम राना, महामंत्री रजनीश बाबा, उपध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता व व्यापारी नेता शिशिर शुक्ला सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

6 hours ago