Categories: UP

रामपुर – किसानों पर बरपा बारिश का कहर

सुरेश दिवाकर.

रामपुर में बारिश के चलते धान की फसल को खासा नुक्सान हुआ है जिस बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रामपुर शिव सहाय अवस्थी ने कई गांवों का दौरा कर धान की फसल का निरीक्षण कर ग्रामिणो से बात की। बारिश से बर्बाद फसल का मुआयना भी किया और अगस्त माह से सितम्बर तक जो बारिश पड़ी और उससे जो धान की फसल को नुकसान हुआ है,उसके लिये किसानों को निर्देशित किया कि वो ज़िला कृषि अधिकारी से मिलकर अपने हुए नुकसान को दर्ज कराये ।जिलाधिकारी ने बताया कि वो शासन को लिख कर भेज रहे है, सरकार किसानों के फसल ऋण बीमा योजना पर भी विचार कर रही है । धान की फसल को बारिश से जो क्षति पहुची है इसका आंकलन कर केंद्र एव राज्य सरकार को लिखती रूप में भेजा जा रहा है । जो नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण कर शासन स्तर पर रिपोर्ट भेज रहे है ।
जिलाधिकारी रामपुर ने बताया कि बारिश से किसान की फसल को काफी नुकसान पहुचा है।इस की वीडियो ग्राफी भी करायी है ।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

17 hours ago