Categories: Crime

बलिया पुलिस को मिली कामयाबी, पकड़ा गया लुटेरा

संजय ठाकुर

बलिया. बलिया पुलिस ने  01 अदद तमंचा 01 खोखा कारतूस तथा लूट के 28000 रुपये के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04.10.2017 को समय करीब 15.00 बजे इकईल चट्टी के पास थाना पकड़ी क्षेत्र अंतर्गत इकईल चट्टी पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वीरेंद्र राजभर पुत्र विक्रमा राजभर निवासी बभनवली टंडवा का पुरवा थाना पकड़ी जनपद बलिया से असलहे की नोक पर 28,000 रुपए नकद लूटकर फरार होने की सूचना पर द्वारा पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार द्वारा सभी थानों को संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का आदेश दिया गया जिनके आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष नगरा द्वारा कस्बे में चेकिंग किया जा रहा था। तब तक जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी की सिकन्दरपुर से एक व्यक्ति ग्लैमर मोटर साइकिल जिसका नंबर UP 60 Y 3672 है, जो पकड़ी से लूट करके नगरा की तरफ जा रहा है जिसके पास असलहा भी है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विटकूना मोड़ पर जा कर चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान सिकन्दरपुर के तरफ से आ रही ग्लैमर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त ने गाड़ी तेजी से मुड़ा कर भागने का प्रयास किया जब पुलिस टीम ने अभियुक्त को ललकारा तो अभियुक्त द्वारा अपने असलहे से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस तथा पकड़ी से लूट के 28,000 रुपए ग्लैमर मोटर साइकिल UP 60 Y 3672 बरामद किया गया

गिरफतार अभियुक्त का नाम-  अर्जुन यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी कस्बा सहतवार थाना सहतवार जनपद बलिया ।

बरामदगी- 1- 01 अदद तमंचा 12 बोर 2- 01 अदद खोखा कारतूस3- पकड़ी से लूट के 28,000 रुपए4- ग्लैमर मोटर साइकिल UP 60 Y 3672
उपरोक्त अपराधी मु0अ0सं0 411/17 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 412/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 413/17 धारा 41/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को चालान न्यायालय किया जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

12 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

12 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

12 hours ago