Categories: UP

डीएम ने किया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का औचक निरिक्षण

संजय ठाकुर

मऊ :रतनपुरा विकास खण्ड में गाढ़ा गांव में स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय (बालिका) का जिलाधिकारी ऋशिरेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस बालिका आवासीय विद्यालय में 84 छात्रायें रहकर पढ़ाई करती हैं। उ0प्र0 सरकार द्वारा इन बालिकाओं को निःषुल्क ड्रेस, किताबें सहित सारी सुविधायें प्रदान की जाती है। मऊ :रतनपुरा विकास खण्ड में गाढ़ा गांव में स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय (बालिका) का जिलाधिकारी ऋशिरेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस बालिका आवासीय विद्यालय में 84 छात्रायें रहकर पढ़ाई करती हैं। उ0प्र0 सरकार द्वारा इन बालिकाओं को निःषुल्क ड्रेस, किताबें सहित सारी सुविधायें प्रदान की जाती है।
जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं में बालिकाओं से मिलकर उनकी पढ़ाई के बारे में प्रष्न किये तथा छात्राओं से भोजन सहित सभी सुविधाएं मिलने के बारे में पूछा जिलाधिकारी ने डी0सी0 अखिलेष सिंह को जनपद में स्थित चारों कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में कमियों या सुविधायें जो बतायी जाती हैं उसे कार्य योजना बनाकर दो दिन के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। जिलाधिकारी के निर्देष पर ही दो विद्यालयों में चाहरदीवारी का स्टीमेट बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को निर्देष दिये कि इस विद्यालय में सभी सुविधायें जो अनुमन्य है वे अवष्य मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बालिका विद्यालय में समाज के सबसे कमजोर वर्ग की बालिकायें षिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं अतः हमें प्रयास करना होगा कि वो आगे की षिक्षा प्राप्त करतीं रहें तथा उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को भी सुविधायें देने में मद्द करने के निर्देष दिये गये।  उक्त अवसर पर कुमार हर्श संयुक्त मजिस्ट्रेट, खण्ड षिक्षा अधिकारी राजेष, डी0सी0 अखिलेष सिंह उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago