Categories: NationalPolitics

गुरदासपुर उपचुनाव – कांग्रेस की भारी जीत, सुनील जाखड़ 1.93 लाख मतों से जीते

जावेद अंसारी.
 गुरदासपुर। लगता है इस बार पंजाब में कांग्रेस की 4 दिन पहले ही दिवाली हो गई है। गुरदासपुर लोकसभा सीट का उपचुनाव कांग्रेस ने भारी मतों से जीत लिया है। कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने यहां से 1,93,219 मतों से जीत हासिल की है। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के स्‍वर्ण सलारिया को हराया है। वही आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सुरेश खजूरिया की जमानत जब्‍त हो गई है।
जाखड़ मतगणना में शुरू से ही आगे रहे। इस उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर मतदान हुआ था। मतगणना कांग्रेस उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ काफी अागे चलते रहे और अपनी बढ़त को लगातार मजबूत बनाते गये। कांग्रेस के दफ्तरों के बाहर गुरदासपुर से लेकर चंडीगढ़ तक पटाखे फोड़े जा रहे हैं, अबोहर में सुनील जाखड़ के घर भी जश्न का माहौल है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सेवानिवृत्त मेजर जनरल सुरेश खजूरिया अपनी जमानत भी नहीं बचा सके हैं। वे तीसरे नंबर हैं और मात्र 21509 वोट अभी तक उन्हें मिले हैं।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago