Categories: UP

गुरुकुल एकेडमी में बाल दिवस हुऐ मनोरंजक कार्यक्रम

फारुख हुसैन

पलियाकलाँ-खीरी। बाल दिवस के अवसर पर नगर के ख्यातिप्राप्त गुरुकुल एकेडमी स्कूल में बच्चों ने खेलकूद व लोक व पाश्चात्य गायन एवं नृत्य तथा राष्ट्रभक्ति आदि से सम्बंधित मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुतकर सभी का मनमोह लिया। पण्डित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित करते हुऐ कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुऐ भाषण, वर्तन, गायन, कवितापाठ के माध्यम से बच्चों ने अनेक शानदार प्रस्तुतियाँ रखी। सांस्कृतिक कायक्रमों के अतिरिक्त खेलकूद कार्यक्रमों में छोटे बच्चों के लिये लांग व हाई जम्प, फ्राग रेस, टाफी रेस आदि मनोरंजक खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित हुईं वहीं सीनियर वर्ग कक्षा दस व बारह के बच्चों के मध्य सदनवार क्रीकेट मैच खेला गया जिसमें भगत सदन ने बारह रनों से मैच जीता वहीं आज व टैगोर सदन क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बृजमोहन मिश्र के दिशानिर्देशन में आयोजित स्पोर्टस एक्टिविटी व अन्य कार्यक्रमों के पश्चात बचों को पुरस्कार एवं चाकलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुऐ प्रबंधक मुकेश अग्रवाल एवं अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने कहा कि महानुरुषों को जीवन त्याग एवं बलिदान की जीवंत गाथा है सभी को महापुरुषों के चरित्र से प्रेरणा लेते हुऐ भविष्य निर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिये।प्रधानाचार्य एचपी बडौनी ने बच्चों को पंडित नेहरु के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुऐ कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

11 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

11 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

11 hours ago