Categories: UP

गन्ना के समर्थन मूल्य के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने जलाया गन्ना, दिया ज्ञापन

अग्रसेन विश्वकर्मा

देवरिया । भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को गन्न के समर्थन मूल्य में मामूली वृद्वि के खिलफ प्रर्दश कर गन्ना को जलाकर विरोध व्यक्त करते हुए राज्यपाल के नाम का चार सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बुधवार की दोपहर एक बजे भारतीय किसान यूनियन के मण्डल प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप शाही के नेतृत्व में सुभाष चौंक पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए उन्होनें प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना को जलाकर विरोध व्यक्त किया । वही राज्यपाल के नाम का पांच सूत्री ज्ञापन उसडीएम को सौंपा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर मण्डल के प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप शाही ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा किसानों के 10 पैसा प्रति किलो गन्ना मूल्य के बढ़ोत्तरी का विरोध करते है प्रदेश की भाजपा सरकार को चाहिए कि गन्ना का समर्थन मल्य 400 रू0 प्रति कुन्टल बढ़ाना चाहिए । बैतालपुर में केन्द्र व राज्य सरकारों को अपने चुनावी संकल्प पत्र के अनुसार एक चीनी मिल को लगाना चाहिये। वही कृषि विभाग ने रबी गोष्ठी का आयोलन करते हुए बिना किसानों के करा दिया गया वही पांच लाख रू0 गबन कर दिया जिसकी जांच होनी चाहिये। जनपद में धान-तौल (क्रय केन्द्र  को शीध्र चालु करना चाहिये एवम् पीसीएफ के पूर्व में रामपुर एवम् भीमपुर केन्द्रों को शीध्र चालू कराया जाय। इस दौरान मारकण्डेय सिंह ,विनोद गुप्ता, नदानन्द यादव , दिग्विजय कुशवाहा , जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता , मोहन चौहान , हरिप्रताप सिंह , सुनील राय , रामनरायन यादव , जयकान शाह ,कैलाश यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago