Categories: BiharNationalPolitics

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, वो जो करेगा ठीक ही करेगा – राबड़ी देवी

साकिब अहमद.

पटना. एक पत्नी अपने पति के मुसीबत पर कितना दुःख सहती है यह आप सभी जानते है मगर वही पत्नी अगर राजनैतिक व्यक्तित्व हो और उसका पति भी राजनैतिक व्यक्तित्व हो तो उसको अन्दर ही अन्दर घुटना पड़ सकता है इसका जीता जागता उदहारण है बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी. चारा घोटाले के एक मामले में उनके पति और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के न्यायिक हिरासत (जेल) में जाने से दुखी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं से शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, ‘भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है। भगवान जो करेंगे ठीक ही करेंगे।’

लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद रविवार को राबड़ी पहली बार मीडिया के सामने आई। लालू की पत्नी राबड़ी ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा, ‘साहेब (लालू) की तबियत खराब रहती है, यही चिंता की बात है, यही चिंता ज्यादा है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है। उनके दिल का ऑपरेशन हुआ है। यह सभी लोग जानते हैं। वह सुबह-शाम दवा खाते हैं। वह खुद दवा भी नहीं खाते हैं, वहां किस तरह से दवाएं लेंगे।’

राबड़ी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ‘ऊपरवाले ने हमारे साथ कभी भी गलत नहीं किया। लालू, बिहार की जनता की ताकत हैं तो पार्टी के कार्यकर्ता और बिहार की जनता उनके ताकत हैं।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

राबड़ी देवी ने कहा, ‘बिहार की जनता सहित हम सभी को पूरा यकीन था कि लालू प्रसाद को अदालत बरी करेगा लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।’ उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले पर कोई क्या कर सकता है। कानून का फैसला सर्वोपरि होता है, सबको मान्य होगा।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

29 mins ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

1 hour ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

2 hours ago