Categories: UP

त्याग, बलिदान व वीरता के सूर्यकुंज थे नेता जी : कृष्ण अवतार सिंह

फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। राष्ट्र नायक, भारतीय युवा शक्ति के प्रेरणास्रोत व राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के यशश्वी पुरोधा नेता जी सुभाषचंद्र बोस की121वीं जयन्ती जिलापंचायत बालिका इण्टर कालेज के हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार सिंह भाटी ने नेता जी के त्याग, बलिदान व वीरता की तुलना सूर्यपुंज से करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दूरदर्शिता व मेधा के बल पर अंग्रेजी शाशन को भारत छोंड़ने पर विवश कर दिया था लेकिन विडम्बना है कि आजादी के सत्तर साल बीतने के बाद भी उनकी संदिग्ध मृत्यु एक पहेली ही बनी हुई है यदि तत्कालीन उदारवादियों ने तनिक भी सहयोग किया होता तो देश बीसियों साल पहले आज़ाद हो सकता था।

भाजपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि नेता जी की वीरता व अदम्य साहस आज भी प्रासंगिक व अनुकरणीय है। क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी के विधायक प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उनके फुफेरे भाई वासुदेव आनन्द उर्फ शनटू भइया ने नेता जी की नीति व नीयत की प्रशंसा करते हुए कहाकि नेता जी ने सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा की है वह भरतीय प्रशासनिक सेवा आईसीएस के प्रथम अधिकारी थे। बार एसोशिएशन के महामंत्री अमित महाजन ने कर्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेता जी से जुड़े शौर्य व वीरता के संस्मरण बतलाये। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान अशोक बाजपेई, अखिलेश वर्मा, मधु पांडेय, ज्योति चौधरी, प्रदीची त्रिपाठी, मनोरमा मिश्र, निधि गुप्ता, रचना मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, रेशमा बेगम सहित छात्रायें मौजूद रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

24 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

24 hours ago