Categories: HealthNational

मऊ में एम्बुलेंस से ढोही जा रही मोबाइल

सुहैल अख्तर

घोसी/मऊ।। मरीजों को ढोते एम्बुलेंस तो सभी ने देखा लेकिन मऊ जनपद के घोसी तहसील मुख्यालय के सामने शुक्रवार की देर शाम एक अदभुत नज़ारा देखने को मिला जब शुक्रवार की शाम ज़िले के एक चर्चित अस्पताल की एम्बुलेन्स तहसील मुख्यालय के ठीक सामने आकर रुकी. तब ड्राइवर उतरा और एम्बुलेन्स का दरवाजा खोला तो वहां मौजूद सभी लोग देखकर दंग रह गये क्योंकि उस एम्बुलेन्स में मरीज़ नहीं बल्कि मोबाइल से भरी पेटियां थी जो तहसील मुख्यालय पर स्थित एक दुकान पर उतरने लगी।

जब इस एम्बुलेंस का खुला दुरुपयोग प्रशासन की आंख के सामने हो रहा है। जिस दुकान पर मोबाइल उतारी जा रही थी। उस दुकान से चंद दूरी पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय के साथ साथ कोतवाली भी स्थापित है. सवाल यह उठता है कि मरीज़ों को ढोने वाली एम्बुलेन्स का दुरुपयोग प्रशासन की आंख के सामने हो रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

3 hours ago