Categories: Politics

किसने कहा तोगडिय़ा ने विहिप से नाता तोड़ा : चंपत राय

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद । विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने डा.प्रवीण तोगडिय़ा के संगठन छोडऩे की खबर पर शनिवार को अनभिज्ञता व्यक्त की। उन्होंने सवाल किया कि यह बात कहां से आ रही है, जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वही इसका जवाब दे सकते हैं। तोगडिय़ा अभी संगठन में ही हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं विहिप मार्गदर्शक मंडल के सदस्य स्वामी चिन्मयानंद का एक बयान सार्वजनिक हुआ कि डा. तोगडिय़ा ने विहिप से नाता तोड़ लिया है।

इस बयान पर खलबली मच गई और विहिप के कुछ नेताओं ने तोगडिय़ा के अस्वस्थ होने की बात कहकर स्वामी चिन्मयानंद की बातों को खारिज कर दिया। शनिवार को विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने साफ-साफ कहा कि तोगडिय़ा ने संगठन नहीं छोड़ा है। चंपत राय का कहना है कि प्रवीण तोगडिय़ा हमारे संगठन में नहीं है, यह न मैंने कहा, न किसी वरिष्ठ पदाधिकारी ने। ऐसी बातें जो भी कह रहा है उससे ही पूछा जाए कि किस आधार पर उन्होंने यह बात कही है।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

5 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

5 hours ago