Categories: UP

डिवाइडर के दोनों तरफ हो बराबर नाप

कानिष्क गुप्ता

इलाहाबाद: शिवसेना और स्थानीय नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम सुहास एलवाई, एडीए उपाध्यक्ष भानुचंद्र गोस्वामी और सचिव अजय कुमार अवस्थी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अफसरों से पीडी टंडन रोड की नाप डिवाइडर के दोनों तरफ बराबर कराने की मांग की। शिवसेना के प्रदेश महासचिव प्रदीप चौरसिया ने कहा कि डिवाइडर के एक तरफ रोड की नाप होने से सागरपेशा लोगों की छत खत्म हो जाएगी। आरोप लगाया कि ऐसा एक स्कूल की चहारदीवारी बचाने के लिए किया गया है।

जिला प्रमुख सोनू पाठक ने कहा कि कुंभ मेले के लिए विकास कार्य जरूरी है, लेकिन लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। चेतावनी दी कि नाप न्यायसंगत न होने पर शिव सैनिक सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उप प्रमुख पंकज मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा, पार्षद दीपेश यादव, मो नसीम, रमेश सोनकर, अशोक मिश्रा, हरीबाबू जैन, अभिषेक, लीला देवी, मीनू मिश्रा आदि शामिल रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

2 days ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

3 days ago