Categories: Religion

न्यायधर्मसभा के सन्स्थापक श्री अरविंद अन्कुर जी से न्यायशील 111 प्रस्तावों में से कुछ अति महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की एक झलक….

मृत्युंजय सिंह , हरिद्वार (उत्तराखंड)

1● प्रत्येक व्यक्ति को समुचित सीमा तक शिक्षा-प्रशिक्षण की 100% निःशुल्क सुलभता हेतु 25% शिक्षा बजट का प्रावधान होगा।

2● प्रत्येक परिवार को समुचित सीमा तक जीविका-रोजगार की 100% निःशुल्क सुलभता हेतु 25% रोजगार बजट का प्रावधान होगा।

3● प्रत्येक ग्राम को समुचित सीमा तक सड़क, पानी, बिजली, संचार, परिवहन, खेल, पार्क आदि की 100% निःशुल्क सुलभता हेतु 25% सुविधा बजट का प्रावधान होगा।

4● देश के प्रत्येक संवर्ग को समुचित सीमा तक चिकित्सा, सुरक्षा, बीमा, बैंकिंग आदि सेवाओं की 100% निःशुल्क सुलभता हेतु 25% संरक्षण बजट का प्रावधान होगा।

5● न्यायशील त्रिकोणीय अर्थव्यवस्था के अवलंबन द्वारा श्रम, पूंजी, सुविधा के त्रिविध विनियोग एवं समस्वामित्व की 100% सामंजस्यपूर्ण उद्यमनीति।

6● आर्थिक उद्यमों में श्रमिक, पूंजीपति, सरकार के रूप में 100% शुद्ध त्रिपक्षीय समान स्वामित्व एवं समुचित आर्थिक हिताधिकारों की प्रतिष्ठा।

7● न्यायशील त्रिकोणीय अर्थव्यवस्था में सकल घरेलु उत्पाद (GDP) के त्रतीयांश भाग (1/3rd) के रूप में 100% शुद्ध सरकारी राजस्व का निर्धारण।

8● न्यायशील राजकोषीय नीति द्वारा उद्यमस्थल पर अथवा सीधे बैंक के लेन-देन पर 1% या 2% की दर से कटौती (TDB) द्वारा 100% शुद्ध राजस्वर्जन।

9● न्यायशील राजकोष से 25% शिक्षा बजट, 25% रोजगार बजट, 25% सुख-सुविधा बजट, 25% संरक्षण बजट के रूप में 100% समानुपातिक बजटीकरण।

10● आंकिक मुद्रा प्रणाली (डिजिटल करंसी सिस्टम) द्वारा सभी लेन-देन, आय-व्यय, क्रय-विक्रय, की पारदर्शिता एवं बैंक पर कटौती द्वारा 100% शुद्ध राजस्वर्जन व करवसूली।

11● संतुलित मौद्रिक तरलीकरण प्रणाली (बैलेंस मोनेटरी लिक्विडाईजेशन सिस्टम) द्वारा आवश्यक द्रव्य, ऋण व पूंजीविनियोग हेतु प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संपदाओं के तरलीकरण की 100% सुलभता।

12● निर्भार, मुद्राप्रचालन प्रणाली, द्वारा संपत्तिविहीनों के लिए निर्व्याज रूप से लाभांश व किश्तवापसी की शर्त पर ऋण व उधार की 100% सुलभता।

13● पात्रतानुसार कर्म, कर्मानुसार पद, पदानुसार संपदाओं के न्यायशील नियोजन द्वारा कर्मों, पदों, संपदाओं पर 100% सुपात्र स्वामित्व की प्रतिष्ठा।

14● नेतृत्व पद (Leadership) हेतु प्रत्याशियों के चुनावप्रचारार्थ सरकारी माध्यमों द्वारा समान व्यवस्था एवं ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम द्वारा 100% सरकारी खर्चों पर चुनाव।

15● पात्रता एवं लोकप्रियता परीक्षणों वाले गुणात्मक पंचायती लोकतंत्र की स्थापना द्वारा केवल 5 सदस्यों वाली त्रिसदनीय 100% शुद्ध लोकसंसद का गठन।

16● विधायन, मंत्रित्व, निर्णयन के रूप में न्यायशील 3 नेतृत्वकार्यों तथा प्रशासन, राजस्वर्जन, लोकपालन सम्बन्धी 3 राजकार्यों की 100% न्यायशीलता।

17● नेतृत्वकर्मियों के लिए एक औसत मध्यम स्तरीय सर्वोपयोगी सीमायुक्त समुचित भत्ते की 100% शुद्ध न्यायशील व्यवस्था।

18● राज्यकर्मियों के चपरासी से राष्टपति तक सभी पदों पर निःशुल्क सेवा एवं पारिवारिक निर्वाहव्यय की पूर्ति हेतु समान वेतनमान की 100% न्यायशील व्यवस्था।

19● ग्राम, प्रभाग, प्रदेश, देश, विश्व केंद्रयुक्त 5 अंग वाले 100% न्यायशील सार्वभौमिक राष्ट्र के रूप में विश्वभारत की प्रतिष्ठा।

20● विश्व में एक संविधान, एक राष्ट्र, एक सरकार, एक सेना, एक मुद्रा, एक भाषा, एक धर्म (न्याय) की 100% शुद्ध न्यायिक व्यवस्था।

21● न्यायशील प्रक्रिया में स्थल पर न्याय, त्वरित जाँच, त्वरित निर्णय, जानबूझकर अनुपस्थिति पक्ष के विरुद्ध निर्णय की 100% शुद्ध न्यायिक व्यवस्था।

22● देश में असली मताधिकार, मानवाधिकार, जनाधिकार, विशेषाधिकार एवम कर्तव्यों का न्यायशील 100% अत्यांतिम शुद्ध प्रतिपादन होगा।

23● किसी व्यक्ति, परिवार, समूह, संवर्ग के निजी आचार की स्वतंत्रता एवं पारस्परिक व्यवहार की सहभागिता का 100% शुद्ध विधायन।

24● पंच अपराध, पंचदण्ड, पंचप्रायश्चित, पंचपुरस्कार आदि के रूप में 100% शुद्ध सरलीकृत न्यायशील समुचित विधायन।

25● शिक्षानीति, रोजगारनीति, सुविधानीति, संरक्षणनीति के समुचित न्यायशील 100% शुद्ध स्वरुप की प्रतिष्ठा।

26● विश्वबंधुत्वम्, वसुधैवकुटुम्बकम्, ब्रम्हांडमण्डलम्, न्यायमूलं सुराज्यम्, न्यायं शरणं गच्छामि के सतघोषों की 100% प्रतिष्ठा।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

6 hours ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

1 day ago