Categories: UP

विकास कार्यो की गुणवत्ता पर चेयरमैन ने लगाया प्रश्नचिह्न, पत्र लिख कर डीएम से की कार्रवाई की मांग

अंजनी राय

बलिया ।। नगर के अंदर चल रहे विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों पर नगर पालिका चेयरमैन ने प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र जिलाधिकारी को भेज कार्रवाई की मांग की है। चेयरमैन ने आरोप लगाया है कि नगर में चल रहा सीवरेज कार्य मानक के विपरीत हो रहा है। इसके अंतर्गत निर्मित हो रहे चेंबर और एसटीपी निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण अत्यंत घटिया किस्म का हो रहा है। लाल की जगह सफेद बालू मिलाकर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्था जलनिगम से नगरपालिका की तोड़ी गई सड़कों का मुआवजा नपा में जमा कराने की मांग की है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा भी शहर की सड़कों को तोड़कर अंडरग्राउंड केबल डालने का कार्य चल रहा है। इससे संबंधित ठेकेदार भी मानक के विपरीत कार्य करा रहे हैं। अधिकांश जगहों पर तीन फीट गहराई पर ही बिना सुरक्षा उपाय के केबल डाली जा रही है जिसकी जांच करा ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करना आवश्यक है। उन्होंने लोहिया मार्केट को जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था सीएनडीएस से नगरपालिका परिषद बलिया का हस्तगत कराने का आदेश देने की मांग की है।
नगरपालिका परिषद कार्यालय के सामने स्थित पानी टंकी परिसर को जलनिगम के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। जलनिगम को इस संबंध में पहले भी पत्र भेजा जा चुका है जिसके बाद भी आज तक खाली नहीं हुआ है। वहीं बेदुआ में नवनिर्मित पानी टंकी और इसके आसपास की जमीन, जिसका न्यायालय द्वारा नगरपालिका के पक्ष में निर्णय देने के बाद भी कब्जा दखल नहीं हो पाया है। नपा की इस जमीन पर चहारदीवारी बनाकर पानी टंकी को हस्तगत करने का जलनिगम निर्देश देने की आग्रह डीएम से किया है। चेयरमैन ने रेलवे द्वारा दोहरीकरण के कार्य से लो वाटर लेबल एरिया में बसे काजीपुरा, अमृतपाली, मिड्ढी, आवास विकास कालोनी, हरपुर में जल निकासी की गंभीर समस्या को भी रखा है

Adil Ahmad

Recent Posts

ईरान के राष्ट्रपति अहमद वाहिदी का हेलीकाफ्टर दुर्घटनाग्रस्त, विदेश मंत्री सहित कई अन्य थे सवार, इरानी मीडिया ने किया दुआ की अपील

ईदुल अमीन डेस्क: ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने ईरानी सरकारी मीडिया पर राष्ट्रपति…

4 hours ago

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

24 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

24 hours ago