Categories: Politics

ब्लाक फखरपुर के ग्राम गजाधरपुर में नोडल अधिकारी ने आयोजित की चैपाल

सुदेश कुमार

बहराइच 29 जून। भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, संजीव कुमार ने जनपद के 02 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहस्पतिवार की देर शाम विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत ग्राम गजाधरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में चैपाल आयोजित कर जनपद में संचालित ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में संचालित गतिविधियों का जायज़ा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 05 लाभार्थियों श्रीमती श्रीमती मुन्नी पत्नी रमज़ान, गुड़िया पत्नी रईस, आसिया बेगम पत्नी मेराज अहमद, सावित्री देवी पत्नी सन्तराम व रेशमा पत्नी लतीफ को गैस कनेक्शन का वितरण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने 02 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 02 बच्चों को अन्नप्राशन्न तथा 02 लाभार्थियों को सौभाग्य योजनान्तर्गत विद्युत कनेक्शन निर्गत करने का प्रमाण-पत्र व मीटर किट वितरित किया।

चैपल के दौरान इलाहाबाद यू.पी. ग्रामीण बैंक की ओर से आयोजित किये गये कैम्प के माध्यम से 100 लोगों के बैंक खाते खोलने की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एल.एम. गौड़ ने बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें। डा. यादव ने बताया कि टीकारण के महत्व का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इससे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को गलाघोटू, काली खाॅसी, टेटनेस, क्षयरोग, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, खसरा, निमोनिया, हीमो फिलस इन्फलूएन्जा टाइप बी, जापानी इन्सेफेलाइटिस या दिमागी बुखार जैसी 10 जानलेवा बीमारी से सुरक्षा मिलती है।

चैपाल के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष इत्यादि की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि द्वितीय चरण अन्तर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों का समय से प्राप्त करने का प्रयास किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि बीमा योजनाओं में अपेक्षित प्रगति हासिल करने के लिए मात्र बैंकों के सहारे न रहे बल्कि इस कार्य में राजस्व व विकास विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाय। नोडल अधिकारी ने क्षय रोग खोजी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके घर में या आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे लगातार खाॅसी आ रही है तो उसके बलगम की जाॅच अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में क्षय रोग के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago