Categories: UP

बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी कि करंट में चिपककर मौत,परिजनों व संविदा कर्मचारियों ने किया रोड जाम

विनय याज्ञिक

जालौन में बिजली विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी की खंभे पर काम करते समय करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद संविदा कर्मी औरपरिजन आक्रोशित हो गये और उन्होने उरई रोड स्थित पावर हाउस के पास म्रतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा लिया। जिससे आवागमन 2 घंटे के लिये बाधित हो गया। इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुयी मौके पर पहुंचा और जाम लगाये संविदा कर्मचारी को समझा बुझाकर वहाँ से शव को हटाया और म्रतक परिवार को मदद का भरोसा दियामामला जालौन कोतवाली के उरई रोड स्थित पावर हाउस का है। बताया गया कि बिजली विभाग में संविदा पर तैनात सुरेश कुमार ग्राम लौना में शट डाउन कराकर हाईटेंशन लाईन सही कर रहा था उसी दौरान लाईन में करेंट आ गया जिससे उसकी चिपक कर मौत हो गई।इस घटना की जानकारी जब संविदा कर्मी व उसके परिजनों को हुयी वह मौके पर पहुंचे जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्ट्म के लिये भेज दिया। जब शव पोस्टमार्टम के बाद म्रतक के घर पहुंचा लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी म्रतक के घर सहायता राशि लेकर नहीं पहुंचा तो सभी संविदा कर्मचारी एक जुट हो गये और उन्होने शव को उरई रोड स्थित पावर हाउस के सामने रखकर जाम लगा लिया। जिससे उरई मार्ग पर जाम लग गया। संविदा कर्मचारियों के जाम लगाये जाने की सूचना जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियों को हुयी। वह मौके पर पहुँचे और उन्होने जाम खुलवाने का प्रयास किया। 2 घंटे तक समझाने के बाद संविदा कर्मचारियों ने जाम खोला और प्रशासन ने शव को गाड़ी मे रखवाया। जाम लगाये परिजनों कहना था कि म्रतक को मुआबजा के दिया जाये।

Adil Ahmad

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

1 hour ago