Categories: AllahabadUP

नौ से कई गाड़ियां नहीं आएंगी इलाहाबाद

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : नौ सितंबर से सोहबतियाबाग डॉटपुल का चौड़ीकरण का काम शुरू होने जा रहा है। इस दौरान रेलवे ब्लॉक लेकर रेलवे ट्रैक के नीचे कंक्रीट बॉक्स डालकर रास्ता चौड़ा करेगा। प्रयाग से इलाहाबाद के बीच कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा। सारनाथ एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां इलाहाबाद जंक्शन तक नहीं जा पाएंगी।

कुंभ के मद्देनजर सीएमपी, सोहबतियाबाग, अल्लापुर और शिवकुटी डॉटपुल को चौड़ा किया जाना है। सीएमपी और सोहबतियाबाग डॉटपुल को चार-चार मीटर (दो रास्ते), अल्लापुर-शिवकुटी को साढ़े पांच-पांच मीटर (एक रास्ता) चौड़ा किया जाना है। इसको लेकर कंक्रीट के बॉक्स तैयार हो गए हैं। ब्लॉक लेने के लिए तैयारी चल रही है। सबसे पहले सोहबतियाबाग डॉटपुल का चौड़ीकरण होगा। इसके लिए उत्तर रेलवे ने कमर कस रखी है। सोहबतियाबाग डॉटपुल पर सीट प्राइलिंग का काम चल रहा है। जो दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। रास्ता ब्लॉक करने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक को पत्र भेजा है। रेलवे ने एक-एक डॉटपुल के लिए एक-एक सप्ताह का ब्लॉक मांगा है। एक महीने के भीतर सभी डॉटपुल का चौड़ीकरण कर दिया जाएगा। सोहबतियाबाग डॉटपुल बंद होने पर सीएमपी और जानसेनगंज डॉटपुल पर जाम की समस्या बढ़ जाएगा। अल्लापुर डॉटपुल के नीचे से निकला भी कठिन चुनौती हो जाएगा। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह का कहना है कि उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने ब्लॉक के लिए पत्र भेजा है। एक-दो दिन में बैठक करके इस पर अंतिम सहमति बन जाएगी।

ट्रेनों का आवागमन भी रहेगा बाधित

कुंभ से पहले इलाहाबाद से फाफामऊ के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम भी होना है। रेलवे जब डॉटपुल का चौड़ीकरण करेगा तब प्रयाग से इलाहाबाद के बीच ट्रेनों का आवागमन भी बाधित रहेगा। क्योंकि ब्लॉक के दौरान कंक्रीट के बॉक्स डाले जाने हैं। जिस दौरान ट्रेनों का संचालन ठप रहेगा।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

14 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

14 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

14 hours ago