Categories: Crime

और इस बहादुर महिला ने छीन लिया उसके हाथ से तीन कारतूस सहित तमंचा, किया पुलिस के हवाले

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के लाल भौजी गांव में दो गुटों में एक पेड़ को लेकर हो रही आपस में मारपीट में एक महिला के पास तमंचा देखे जाने पर दूसरे गुट की महिला ने उसे तमंचा और तीन कारतूस छीनकर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस को सौप साहसी काम कर दिखाया ।

निघासन थाना क्षेत्र के लाल भौजी गांव में रामनरेश और उमेश के परिवारों में एक पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें दोनों गुटों के दर्जनों लोग मौके पर लड़ाई पर आमादा हो गए थे तो इसी दौरान उमेश की पत्नी ने रामनरेश के गुट की एक महिला के हाथ में तमंचा और तीन कारतूस देख लिया फिर क्या था उमेश गुट की तरफ से महिला राजरानी ने उससे गिराकर उसके हाथ से तमंचा और तीन कारतूस छीन लिया । लोगों ने इसकी जानकारी जब डायल हंड्रेड की पुलिस को दी मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस को राजरानी ने दूसरे गुट से छीना गया तमंचा और तीन कारतूस को सौंप दिया । मौके पर खड़े किसी शख्स ने पुलिस और राजरानी की बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

19 hours ago