Categories: National

विकास से कोसों दूर सत्यम कॉलोनी, 2019 में नहीं देंगे किसी नेता को वोट, जनता में भारी रोष

सरताज खान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद कहा गया था कि सड़कों की हालत ठीक करा दी जाएगी , प्रदेश में कहीं पर गड्ढा नहीं होगा। लेकिन गाजियाबाद के साहिबाबाद में सत्यम एंक्लेव एक ऐसी कॉलोनी है, जहां पर सड़क में गड्ढे नहीं , बल्कि गड्ढों में सड़क तब्दील हो चुकी है। बिना बारिश के भी यहां पर जलभराव रहता है। सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है ।जिस वजह से लोग गुस्से में हैं। निवासियों का कहना है कि इलाके के पार्षद से लेकर नगर निगम तक को अवगत कराया गया है। लेकिन कोई कुछ करने को तैयार नहीं होता है।

ऐसे में जो भी नेता गली से गुजरता है , महिलाएं उसे रोक लेती हैं और खरी-खोटी सुनाती हैं। अगर वह नेता बीजेपी का ना भी हो, तो उससे कहती हैं कि सड़क को बनवाने में कुछ तो मदद की जाए। क्योंकि प्रशासन तो कानो में रुई डालकर बैठा हुआ है। महिलाओं ने नेता को रोकने का वीडियो भी बनाया और उसे खरी खोटी सुनाई। नेता की गाड़ी को तब तक रोक कर रखा गया, जब तक उसे पूरी आपबीती नहीं सुना दी गई। बताया जा रहा है कि इलाके के पार्षद सचिन डागर को भी कई बार खरी खोटी सुनाई गई है। लेकिन कोई कुछ करने को तैयार नहीं है। वही सत्यम एंक्लेव के लोगों ने फैसला किया है कि 2019 में होने वाले चुनाव में किसी को वोट नहीं देंगे। इलाके की रहने वाली बॉबी गोस्वामी ने बताया कि रोड पर निकलते समय काफी परेशानी होती है। सत्यम एंक्लेव का हाल किसी गांव से कम नहीं है। ऐसा लगता है कि एनसीआर में नहीं , बल्कि किसी दूरदराज के गांव में रह रहे हो । उनका कहना है कि अगर कोई भी नेता इलाके में वोट मांगने आया , तो उसे यहां से धक्के मारकर भगा दिया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

2 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

3 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

3 hours ago