Categories: Politics

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रामपुर में वैश्य समाज को किया संबोधित

मनोज गोयल

रामपुर। दिनांक 14 सितंबर 2018 को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का रामपुर में प्रथम बार आगमन हुआ। वैश्य समाज द्वारा माला पहनाकर एव गणेश जीं की मूर्ति और तलवार देकर उनका सम्मान किया गया ।कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखनऊ में होने वाले व्यापारी मेले में समस्त वैश्य परिवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने संबोधन में वैश्य समाज रामपुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में किसी भी परेशानी या समस्या के होने पर तत्काल उनके द्वारा उसका निराकरण किया जाएगा ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया। मंच से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने समस्त वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं, सदस्यों एवं मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में संचालन दीपक जिंदल, राम गुप्ता ने किया जिला महामंत्री मनोज गोयल (महिला),जिलाध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल,महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीना सिंघल,मंडल प्रभारी महिला श्रीमती संगीता अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष श्री अनुज अग्रवाल ,जिलाकोषाध्यक्ष सौम्य सिघल नगर अध्यक्ष सुमित, अमित अग्रवाल, राजीव सिंघल, वेद प्रकाश गोयल, विभोर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अतुल गुप्ता, राधिका अग्रवाल,रेनू गोयल,पारुल अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, प्रांजल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शिवराज सरन अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, आशीष अग्रवाल, महिमा गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

16 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

16 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

16 hours ago