अपनी ही बहन को सगे भाई ने मरवाया था गोली ताकि फंसा सके विरोधी को, तीन भाड़े के शूटर गिरफ्तार

दानिश अफगानी

बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 10.10.2018 को रात्री करीब 21.10 बजे के आस पास अमहर पट्टी चट्टी के पास चेंकिग के दौरान कोतवाली रसड़ा व स्वाट/सर्विलांस टीम की मदद से 03 शातीर अपराधी 1. विनय कुमार पाठक उर्फ डुलडुल पुत्र राजेन्द्र पाठक ग्राम पठकौली थाना बांसडीह बलिया 2. अर्जुन गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता व 3. विक्की राम पुत्र अशोक राम निवासीगण चेता छपरा रानीगंज बाजार थाना बैरिया बलिया को पुलिस मुठमेड़ मे नाजायज तमंचा (12 बोर) व 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतुस तथा एक अदद मोटर साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुछ ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्त विनय कुमार पाठक उर्फ डुलडुल जो पूर्व मे कई थानो से हत्या/गैंगेस्टर जैसे जघन्य अपराध मे जेल जा चुका है, बताया कि वर्ष 2017 मे रसड़ा स्टेशन रोड पर विवादित मकान के विवाद मे जेल मे बन्द राजेश वर्मा पुत्र राम जी वर्मा द्वारा बलिया जेल मे ही बन्द शातिर अपराधी बबुआ सिंह पुत्र स्व0 हरिहर सिंह निवासी धरनीपुर निवासी दुबहड़ बलिया के माध्यम से मुझे मुलाकात हेतु जेल मे बुलाया गया, बबुआ सिंह ने कहा कि रसड़ा मे डा0 दिनेश दत्त दुबे से राजेश वर्मा का मकान का विवाद चल रहा है जिसमे राजेश वर्मा की बहन मीरा देवी को चोटिल करने की नियत से गोली मारना है।

उक्त घटना हेतु एक लाख रुपये मे सौदा तय किया गया। लगभग 15 अप्रैल 2018 के आस पास उपरोक्त विनय पाठक व उसके सहयोगी अर्जुन गुप्ता व बिक्की कुमार मोटर सायकिल से स्टेशन रोड रसड़ा आये जहाँ विवादित मकान के उपर चल रही कोचिंग के बहाने रैकी करके मीरा देवी को उपरोक्त अपराधियो द्वारा पहचान किया गया। दिनांक 20.04.2018 को उपरोक्त तीनो अपराधी सांय काल 19.30 बजे के आस पास मोटर सायकिल से रसड़ा आये विनय पाठक व अर्जुन गुप्ता, मीरा वर्मा के घर के अन्दर गये व विक्की कुमार बाहर गाड़ी चालू करके खड़ा था। घर के अन्दर जाते ही पूर्व निर्धारित षणयंत्र के अनुसार अर्जुन वर्मा ने मीरा देवी को 12 बोर के तमंचे से गोली मार दी जो उसके पेट के दाहिने हिस्से मे लगी इसके बाद तीनो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये।

इस सनसनी खेज घटना मे श्रीमती शांती देवी पत्नी सुदामा प्रसाद निवासी स्टेशन रोड रसड़ा थाना रसड़ा बलिया द्वारा अपने दुश्मनी निकालने की नियत से मुकदमा अपराध संख्या 103/18 धारा 307, 504, 506 IPC अपने विपक्षी डा0 दिनेश दत्त दुबे पुत्र स्व0 विश्वनाथ दुबे निवासी कस्बा रसड़ा बलिया आदि 04 लोगो के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गोली मारने के बाद हम लोग अपने अपने घर चले गये जहा पर 3-4 दिन के बाद रविकान्त सिंह के माध्यम से 95000 रुपया अपराधीयो को दिया गया। जिसमे से 45000 रुपया विनय पाठक 40000 रुपया अर्जुन गुप्ता व 10000 रुपये विक्की गुप्ता द्वारा बाट लिया गया। शेष 5000 रुपया लेने के लिए अपराधी रसड़ा आ रहे थे जिनको पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है।

पकड़े गये अपराधीयो के विरुद्ध थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 282/18 धारा 307/504 IPC व 283/18 धारा 3/25 Arms Act. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमे बनाकर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो का विवरण –

1- विनय कुमार पाठक उर्फ डुलडुल पुत्र राजेन्द्र पाठक ग्राम पठकौली थाना बांसडीह बलिया
2- अर्जुन गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता चेता छपरा रानीगंज बाजार थाना बैरिया बलिया
3- विक्की राम पुत्र अशोक राम चेता छपरा रानीगंज बाजार थाना बैरिया बलिया

बरामदगी का विवरण

1- एक अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर तथा एक अदद खोखा 12 बोर
2- 01 अदद मोटर सायकिल UP 60 AH 5003 ग्लैमर
3- 01 अदद सैमसंग मोबाईल सफेद की पैड वाली

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम

1- ज्ञानेश्वर मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा बलिया ।
2- उप निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस मय टीम बलिया ।
3- मोतीलाल पटेल बरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रसड़ा बलिया
4- धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी दक्षिणी थाना रसड़ा बलिया
5- हे0का0 राजबलि यादव चौकी दक्षिणी थाना रसड़ा बलिया
6- का0 राम आसरे थाना रसड़ा बलिया
7- का0 बृजेश सिंह थाना रसड़ा बलिया

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *