Categories: Religion

मरियामालय के अंतिम दिन महिलाओं ने निकाली शोभा यात्रा

विकास राय

गाजीपुर जनपद के हार्टमन पुर मिशन में  दु:ख निवारिका माता मरियम को समर्पित 3 दिवसीय मरियालय दिवस का शुभारम्भ शुक्रवार की शाम वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष फादर यूजिन के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन रात भर जागरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस रात्रि जागरण में  मुख्य अतिथि विशप फादर यूजिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन दिवस पर  रविवार को धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त की मौजूदगी में महिलाओं के द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गयी।

यह शोभा यात्रा हार्टमनपुर चर्च से चलकर हार्टमन पुर स्कूल में जाकर पुन: वापस लौटी।इस शोभा यात्रा में हजारों महिलाओं ने भाग लिया। खुद धर्माध्य्क्ष वाराणसी धर्म प्रान्त फादर यूजिन इस शोभा यात्रा में शामिल रहे।इस शोभा यात्रा में बहुत ही सुन्दर पालकी पर माता मरियम की मुर्ति को विराजमान कर महिलाऐ अपने कंधे पर पालकी को उठा कर चल रही थी।यात्रा के वापस हार्टमन पुर  मिशन में आने पर बोडिंग की छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत करते हुवे मुख्य अतिथि को मंच पर पहूचाया।

उसके पश्चात वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष द्वारा उपदेश एवम आशिर्वचन दिया गया।धर्माध्यक्ष डा यूजिन जोसफ  ने उपस्थित सभी लोगों को मरियालय दिवस में भाग लेने के लिए बधाई दिया।इस कार्यक्रम में गीत एवं संगीत की कमान खुद फादर पी विक्टर के जिम्मे थी जिसका बहुत ही कुशल पुर्वक संचालन किया गया।मंच से मरियालय दिवस में सहयोग करने के लिए हार्टमन इण्टर कालेज के समस्त स्टाफ, मिडिया कर्मी, थानाध्यक्ष एवम समस्त स्टाफ, लाइट साउण्ड, पल्ली पुरोहित सुशील, प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एवम उपस्थित सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया गया। इस तीन दिवसीय मरियालय दिवस के अवसर पर वाराणसी धर्म प्रान्त के विकार जनरल फादर जान अब्राहम,फादर जोसफ, फादर बिनित,फादर दिलराज,पौल डिसूजा, फादर प्रभु हंस,फादर सोनेलाल, फादर जोसफ लकडा, जाबी जान, फादर सुजाई कान, पल्ली पुरोहित फादर सुशील, फादर टेन सिंग,फादर जयरतन,फादर माईकल, फादर मनोज,फादर एन्थोनी राज ,फादर आनन्द. फादर आरोग्य.फादर अन्टोनी, फादर सुरेन्द्र,फिलिप राज, फादर कस्पार, सुशील प्रकाश,फादर कृपालु ,फादर क्रिस्तु राज,फादर पी विक्टर, सिस्टर कृतिका अध्यक्ष महिला संघ बाराणसी धर्म प्रान्त,सिस्टर लता प्रबन्धक होली क्रास. सुपिरियर सिस्टर अभया सिस्टर रिचर्डिस, रंजिता, सिस्टर सरला, हेलेन ,दीपा, प्रशान्ता,जोसफा, सुलेखा, सिस्टर लतेसिया, सिस्टर मजेला, अंजली, ब्रिपिट,अंशू, ममता, सिस्टर श्रद्धा, अंशू, मजेला, लीमा ,श्रृति, एनी, प्रिया समेत बिभिन्न मिशन के 30 फादर एवम पूर्वांचल के अनेक मिशन से 80 सिस्टर यहां इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। मरियालय दिवस के मौके पर हार्टमनपुर मिशन पर मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। इस बार कार्यक्रम के लिए फादर पी विक्टर के द्वारा भव्य पंडाल और लाइट एवम साउण्ड की भी बहुत ही बढियां ब्यवस्था की गयी थी।इस कार्यक्रम में लगभग दस हजार महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की ब्यवस्था में सी डी जान,प्रेम कुमार,उदय कुमार, सत्यप्रकाश,अरविन्द भारती ,राकेश जोसफ, श्री राम, शुभ नरायण यादव,अरविन्द राय राजेश कुशवाहा, बिरेन्द्र यादव, पुर्णमासी, श्याम बिहारी ,पारस नाथ प्रचारक.हरि प्रियाशरण,समेत सभी शिक्षक पुरी रात एवम कार्यक्रम के समापन तक सहयोग में लगे रहे।सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष करीमुद्दीन पुर सुधाकर राय एस आइ मनोज सिंह एवं करीमुद्दीन पुर थाने के पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैदीे उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जिस सौरभ के इश्क में मुब्तेला ‘अफसाना’ बन गई ‘आस्था’, मगर उसी कमज़र्फ मुहब्बत ने दिया उसको दर्दनाक मौत

अनुराग पाण्डेय डेस्क: अफसाना, सौरभ के इश्क में आस्था बन गई थी। अफसाना से आस्था…

14 hours ago

इसराइल में हुआ बंधको की रिहाई के लिए नेतन्याहु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

आफताब फारुकी डेस्क: ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों…

14 hours ago

तेलंगाना की रैली में बोले अमित शाह ‘कांग्रेस का वोट बैंक वही है जो ओवैसी का है, हम उस वोट वोट बैंक से डरते नही है’

आदिल अहमद डेस्क: तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार…

14 hours ago

अमित शाह ने माना राजस्थान में भाजपा को हो सकता है कुछ सीटो का नुकसान, बोले मगर भाजपा 400 पार करेगी

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया…

14 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेज किया पीएम पर तुरंत कार्यवाही की मांग, कहा प्रधानमंत्री लगातार हेट स्पीच दे रहे है’

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री…

14 hours ago