Categories: UP

5 कुण्डीय श्रद्धा एंव संवर्धन गायत्री महायज्ञ का किया आयोजन

फारूक हुसैन

मितौली खीरी । 5 कुण्डीय श्रद्धा एंव संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन विकास क्षेत्र मितौली के कचियानी गांव में पांचवें दिन 20 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग व्यायाम तथा 8:00 बजे से 12:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ तथा दीक्षा समारोह,यग्यो पवीत तथा बिद्यारम्भ,नामकरण संस्कार पुंसवन संश्कार आदि कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार के प्रशिक्षित आचार्यों द्वारा कराये गये।
प्रत्येक दिन की तरह सायं 6:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण तथा दीप यज्ञ कराया गया। कथा शांतिकुंज के प्रशिक्षित आचार्य अमरपाल जी के मुखार बिंद से विस्तार पूर्वक मार्मिक ढंग से कथा सुनाई गई। जिसमे आचार्य जी ने भगवान विष्णु व महा ऋषि नारद संवाद की व्याख्या करते हुए देवश्री नारद ने पृथ्वी लोक पर भ्रमण किया और देखा कि लोग साधन संपन्न होते हुए भी दीन-हीन जीवन व्यतीत कर रहे हैं, और लोग भगवान को भूल कर अपने भौतिक जीवन की चकाचौंध में फंसकर भटक गए हैं। ऐसे में इन आस्था विहीन लोगों को किस तरह उद्धार हो,कोई मुक्ति का उपाय बताएं, यह प्रश्न महर्षि नारद ने भगवान विष्णु से किया इस संवाद को सुनाकर आचार्य ने भक्तगणों को भावविभोर कर दिया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें ।पांच कुण्डीय गायत्री महा यज्ञ एवं प्रज्ञापुराण का आयोजन युग रिसी वेद मूर्ति तपो निष्ठ पण्डित श्री श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम् बन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण एवं रिसी तन्त्र के मार्ग दर्शन में मानव मात्र को सद्बुद्धि प्रदान कर सन्मार्ग में प्रेरित करने के उद्देश्य से इस विराट आयोजन में सहज उपलब्ध दैवी परवाह द्वारा मनुष्य का देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण तथा सुख शान्ति एवं संवर्द्धि का वातावरण बनाने के उद्देश्य से श्रद्धा भावना से भक्त जनों द्वारा यज्ञ को आहुति समर्पित की गई।तथा कार्यक्रम का शुभारंभ 16अक्टूबर 2018 से 20अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को प्रत्येक दिन की तरह सुबह 6 बजे से 11 बजे तक श्रीमद प्रज्ञापुरण की कथा सुनाई गई तथा कन्या भोज ,एवं भण्डारे का आयोजन किया गया उसके बाद टोली की बिदाई की गई।इस कार्यक्रम के प्रशिक्षित आचार्य अमरपाल,आचार्य राजा राम पाल, आचार्य अजय कुमार मिश्रा मा0 कामता प्रसाद मौर्य ,लाल बहादुर सिंह, मोहन लाल पाल, सोहन लाल पाल,दिनेश कुमार मौर्य ,रविकुमार मौर्य ,कृष्ण कुमार मौर्य, एस.पी.सिंह,कैपटन कटियार,सौरभ सिंह(धीरज सिंह)सूरज कटियार,शिवम कटियार,स्वत्रन्त्र कुमार,आशुतोष सिंह,अतुल गौतम, नरेंद्र सक्सेना,सर्वेश सक्सेना,सुसील राजपूत,विमल मौर्या, अनुज राजपूत,अभय सिंह,कौशल कटियार शहित गांव के हजारों भक्तगणों द्वारा गायत्री महायज्ञ में भागीदारी की गई।

aftab farooqui

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

8 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

8 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

8 hours ago