Categories: National

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे परवेज़ परवाज़ की पत्नी ने लगाया योगी पर गंभीर आरोप

शाहरुख़ खान ।

लखनऊ। 9 अक्टूबर 2018। रिहाई मंच ने यूपी सीएम के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे परवेज परवाज के परिवार को आतंकित करने और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने के षडयंत्र का आरोप योगी आदित्यनाथ पर लगाया है। मंच ने कहा कि इस बाबत परवेज की पत्नी रेहाना बेगम ने मानवाधिकार आयोग, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, आईजी गोरखपुर, डीआईजी गोरखपुर, एसएसपी गोरखपुर को भी शिकायती पत्र भेजा है।

रिहाई मंच ने कहा कि यह मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से जुड़ा होने के नाते पद के दुरुपयोग का भी मामला है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है ऐसे में माननीय मुख्य न्यायाधीश संज्ञान लें जिससे वादी और उनका परिवार स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। डीजीपी से मांग की कि पुलिस उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई की जाए जिससे कोई अनहोनी को रोका जा सके।

2007 के भड़काऊ भाषण को लेकर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता असद हयात और परवेज द्वारा दायर मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि 2007 में आदित्यनाथ और उनके साथियों पर दरगाह में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप है। इस मामले में योगी जेल भी गए थे। यह भी मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसके याचिकाकर्चा रशीद खान का पिछले दिनों निधन हो चुका है।

परवाज की पत्नी ने आरोप लगाया है कि गोरखपुर पुलिस उन्हें और उनके पुत्रों को परेशान कर रही है। जबकि परिवार के किसी सदस्य पर कोई मुकदमा नहीं है। पुलिस धमका रही है और फर्जी मुकदमेे में फंसाने के षणयंत्र रच रही है। यह सब इसलिए कि परवेज मुकदमे से पीछे हट जाएं। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने खिलाफ कायम मुकदमे को वापस लेने हेतु आदेश करवाया था जिसके खिलाफ परवेज ने उच्च न्यायलय इलाहाबाद में रिट याचिका प्रस्तुत की थी जो निरस्त कर दी गई। इसे परवाज ने माननीय सर्वोच्च न्यायलय में चुनौती दी जो आज भी विचाराधीन है।

परवाज़ की पत्नी का आरोप है कि न्याय की इस लड़ाई को तोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ ने परवेज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भांति-भांति ढंग से प्रताड़ित करना आरम्भ कर दिया। इसी कड़ी में परवेज के खिलाफ थाना राजघाट, जिला गोरखपुर मे मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस पर अंतिम रिपोर्ट लग जाने के बाद योगी आदित्यनाथ के इशारे पर पुनरविवेचना का आदेश हुआ। उन्होंने कहा कि परवेज के जेल जाने के बाद उनका परिवार इतना आतंकित है कि घर में रहने का साहस नहीं जुटा पा रहा। परवेज का एक बेटा विकलांग है, सुनने व बोलने से लाचार है।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

18 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

19 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

19 hours ago