Categories: CrimeMau

हलधरपुर क्षेत्रार्न्तगत हुये लूट का हुआ खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में 04 अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढैंचा रतनपुरा नंदवा मोड़ के पास नहर पुलिया के पास 03 मोटरसाईकिल से 05 लोग आते दिखायी दिये जिनको शक के आधार पर तीनों मोटरसाईकिलों को रुकने का इशारा किया गया, इस पर उक्त लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने को प्रयास किया जिस पर तत्परता दिखाते हुये पुलिस बल द्वारा उक्त को पकड़ लिया गया, इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा।

तलाशी के दौरान उक्त के कब्जे से 03 मोटरसाईकिल, 03 अदद तमंचा व 02 जिंदा/खोखा कारतूस, लूट का मोबाईल फोन व कागजात बरामद कर 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने दिनांक 05.10.18 को पिण्डोहरी ग्राम अर्न्तगत शैलेन्द्र कुमार सिंह निवासी मखना के उपर असलहे के बल पर तथा मारपीट कर मोबाईल, नगदी व कागजात लूट लिये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/18 धारा 307,394,411,419,420 भादवि पंजीकृत है। इस दौरान कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 01.10.18 को थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत झोले में 05 किग्रा0 डिटरर्जेंट(सरफ) ले जा रहे स्वर्णंकार को गलतफहमी से झोले के अन्दर सोना व चांदी समझकर हम लोग तमंचे के बल पर लूट लिये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत है।

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 266,267,268,269/18 धारा 307,419,420 भादवि, 7,3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. संजय यादव उर्फ झार पहलवान पुत्र रामबदन यादव निवासी रज्जू का पुरवा सिधवल थाना हलधरपुर मऊ।
2. शैलेन्द्र यादव उर्फ मुलायम पुत्र कन्हैया यादव निवासी सरायभारती थाना रसड़ा जनपद बलिया।
3. आनन्द प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र रणजीत सिंह निवासी मुस्तफाबाद थाना रसड़ा बलिया।
4. राजाराम यादव उर्फ हरिश्चन्द पुत्र जमुना निवासी धनईपुर थाना रसड़ा बलिया।

वांछित अभियुक्त-

1. लोरिक यादव निवासी बहादुरपुर थाना फेफना जनपद बलिया।

बरामदगी-

1. लूट का मोबाईलफोन व कागजात।
2. 03 अदद तमंचा व 02 जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर।
3. टीवीएस अपाचे (यूपी 60 जे 8593)।
4. सूपर स्प्लेंडर (यूपी 42 एएन 9047)।
5. सूपर स्प्लेंडर (फर्जी नम्बर)।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-

निरीक्षक अविनाश सिंह, राजेश प्रसाद यादव प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष हलधरपुर, सच्चिदानन्द यादव, संतोष सिंह, आरक्षी मधुकर पाण्डेय, विनोद यादव, प्रभाकर, अतुल मिश्रा, संदीप उपाध्याय, बद्री प्रसाद, सर्वेश यादव, महेन्द्र यादव, अखिलेश, अनिल, अवधेश, तौसीफा खान, आरक्षी संजय सिंह, अमृतांसू मिश्रा (सर्विलांस सेल)

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

16 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

16 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

16 hours ago