Categories: MauUP

मऊ – कन्वर्जेन्स समिति एवं गांव गोद लिये अधिकारियों की बैठक संपन्न

संजय ठाकुर

मऊ : राज्य पोषण मिशन उ0प्र0 द्वारा जिला पोषण समिति/जनपद स्तरीय कन्वर्जेन्स समिति एवं गांव गोद लिये अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत बड़रावं की खराब प्रगति पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया। जनपद में लगाये गये नोडल अधिकारियों की खराब प्रगति पर प्रतिकूल प्रविष्टी लेने तथा विभाग के तरफ से शासन को पत्र लिखने तथा इसके सर्विस बुक में भी दर्ज करने के निर्देश दिये जिससे इनके भविष्य में इनको किसी प्रकार का लाभ न मिले शासन के मंशा को इन लोगो द्वारा धूमिल किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लगाये गये नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतो के पात्र लाभार्थी शौचालय नही बनवा रहे उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें अन्यथा आपके खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी। जिसके जिम्मेदार स्वयं होगे इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। बैठक में अनुपास्थित नोडल अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
उक्त अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला सलाहकार परितोष कुमार पाण्डेय एवं हिमांशु कुमार सिंह को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थि रहें।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

8 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

8 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

8 hours ago