दस साल की अल्पआयु में खो दिया था निधि ने आखो की रोशनी, आज बनी जनपद के आँखों का नूर

विकास राय.

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलियां निवासी मुनेन्द्र नाथ मिश्रा किसान एवम श्रीमती उषा मिश्रा जो एक कुशल गृहणी है। आपकी चार संतान है जिसमें दो बेटी और दो बेटे है। वर्तमान में सभी शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

माता पिता का सारा ध्यान बच्चों को उचित शिक्षा दिलाने का रहा।जिसके फलस्वरूप मुनेन्द्र मिश्रा की दुसरे नम्बर की संतान बेटी निधि मिश्रा होली चाइल्ड स्कूल वाराणसी से कक्षा एक से आठ तक की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात दिल्ली के बिकास पुरी स्थित बृजानंदन इंटरमीडिएट कालेज से कक्षा नौ से बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण की। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एवम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से हिस्ट्री से एम ए किया। एम फिल.नेट क्वालीफाई करने के बाद रिसर्च जारी है। 2012 से ही निधि ने खेल कूद में रूची लेना शुरू कर दिया। राष्ट्रीय खेल कूद में हिस्सा लेना शुरू किया। राष्ट्रीय खेलकूद में अब तक 42 स्वर्ण पदक 4 सिल्वर और दो कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है।

2017 में चीन में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करके अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लेना शुरू किया। दुबई में आयोजित 2018 में दो कांस्य पदक प्राप्त किया। 2018 में जकार्ता इण्डोनेशिया में आयोजित पैराएशियन गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया। वहां से वापस आने के पश्चात दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बधाई दी गयी.प्रोत्साहन राशि के रूप में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने निधि मिश्रा को दस लाख क चेक प्रदान किया। प्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान ने भी निधि मिश्रा को मुलाकात कर शुभकामनाएं दी।

विशेष- निधि मिश्रा जब दस वर्ष की थी तभी उसके आंखो की रोशनी अचानक समाप्त हो गयी। उसके पिता मुनिन्द्र मिश्रा देश के सभी प्रमुख नेत्र चिकित्सालयों में प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली।

निधि मिश्रा ने 2018 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव भी सवर्ण छात्र मोर्चा के बैनर तले लडा था। जिसमें निधि मिश्रा का अच्छा प्रदर्शन रहा। पिता मुनिन्द्र मिश्रा की चार संतानो में निधि मिश्रा दूसरे नम्बर की संतान है। बडी बहन नुपूर मिश्रा भी दिल्ली इग्नू से भुगोल की शोध छात्रा है। तीसरे नम्बर पर पुत्र निशान्त मिश्रा गाजियाबाद से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। चौथे संतान की शिक्षा गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के महेन्द स्थित एस के नेशनल कान्वेंट स्कुल से शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करईलांचल में बसे मिश्रवलियां गांव की निवासी निधि मिश्रा की इस सफलता का समाचार प्राप्त होने पर पूरे क्षेत्र में प्रशन्नता की लहर दौड रही है। गाजीपुर ब्राह्मण जनसेवा मंच के सभी पदाधिकारी. भाजपा नेता दिनेश वर्मा. सच्चितानंद राय चाचा.अच्युतानंद मिश्रा पूर्व चांसलर.भवरंजन पाण्डेय अमेरिका. विजय मिश्रा पूर्व मंत्री. फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर गाजीपुर. नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य .डा दिनेश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य. डा शिव चरण गौतम प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर.अब्दुल कादिर खान प्रबन्धक एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द. मसूद अहमद प्रबन्धक ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर. हिमांशु राय प्रबन्धक सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर. श्याम बहादुर राय.दिनेश राय गुड्डू. राजाराम प्रसाद. राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर. राजेश कुशवाहा. सुभाष सिंह.शिब्बू मिश्रा.प्रताप मिश्रा.सत्यदेव पाण्डेय प्रधानाचार्य झारखंडेय महादेव राष्ट्रीय इंटर कालेज शेर करीमुद्दीनपुर. सत्यदेव राय प्रधानाचार्य किसान मजदूर इण्टर कालेज गणपति नगर.मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय.बलियां सांसद भरत सिंह.पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह.पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह. पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा.ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार.सपा नेता डा सानन्द सिंह.राजेश कुशवाहा पूर्व सपा जिलाध्यक्ष. हैदर अली खान टाईगर अध्यक्ष पठान महासभा.राम चन्द्र सिंह.यशवंत सिंह.आशुतोष राय.ओमप्रकाश पाण्डेय समेत ढेर सारे लोगों ने प्रशन्नता ब्यक्त करते हुवे निधि मिश्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं ब्यक्त की है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *