Categories: PoliticsUP

पटेल राम कुमार वर्मा की श्रद्धांजली सभा मे शामिल हुए डिप्टी सीएम, दिया श्रद्धांजली

फारुख हुसैन

निघासन-खीरी। श्रद्धांजली सभा व तेहरवीं में शामिल होने पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय व डिप्टी सीएम डॉ0 दिनेश शर्मा ने पूर्व विधायक व सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा के चित्र पर फूल अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और मंच से बोलते हुए कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए उनके द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किये गए थे और इस दौरान वह सीधे आम आदमी से जुड़े रहते थे। क्षेत्र ने एक कर्तव्यनिष्ठ नेता को खो दिया है।

उसके उपरांत कलराज मिश्र ने भी चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामकुमार वर्मा बहुत साहसी व व्यवहार कुशल नेता थे। उनकी पार्टी में बहुत अच्छी छवि थी काफी समय से पार्टी में होने के कारण उनकी अलग पहचान थी। और कहा कि उनके परिवार से हमारा पुराना नाता है। जिसको बयां करने की जरूरत यहा नही है। उसके पश्चात उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पुष्प अर्पित करके मंच से बोलते हुए अपने सम्बोधन में स्वर्गीय रामकुमार वर्मा के जीवन परिचय पर बोलते हुए कहा कि इस परिवार से उनका काफी घर जैसा सम्बन्ध रहा है।

स्वर्गीय मंत्री जी ने सगठन के हर पद पर रहकर बड़ी ही ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। उनके निधन से जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति सम्भव नही है। मंच से ही परिवार वालो को सांत्वना देते हुए कहा कि वह उनके साथ हर वक़्त खड़े है वही नही पार्टी का हर सिपाही उनके साथ है। इसके अलावा प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी, पूर्व मंत्री डॉ0 विनोद तिवारी, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, खीरी सांसद अजय मिश्रा टैनी, जिला अध्यक्ष शरद बाजपेयी, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, विधायक रोमी साहनी, मंजू त्यागी, योगेश वर्मा, लोकेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद गिरि, भाजयुमो महामंत्री कमलेश मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद लोधी, उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अनुपम अवस्थी, देवेंद्र चतुर्वेदी व स्व0 पटेल राम कुमार वर्मा की पत्नी पटेल राजेश्वरी देवी, डॉ0 इंद्रेश्वर वर्मा, शशांक वर्मा सहित परिवार व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

14 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

14 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

14 hours ago