Categories: UP

धूमधाम से मनाया गया वीरगंगा महारानी दुर्गावती का जन्मदिन

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी। जहां एक ओर हम सभी बचपन से ही वीरों की गाथायें सुनते रहते हैं और उनकी जानकारी लेते हैं कि किस तरह से हमारे वीरों ने देश के लिये हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिया और उनमें केवल पुरूष ही नहीं बल्कि महिलायें भी शामिल थी और उन्ही वीर महिला में से एक महिला थीं वीरगंगा महारानी दुर्गावती जिन्होंने देश के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये।

आपको बता दे कि इस महान वीरगंगा महारानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 ई० को बुंदेलखंड के प्रसिद्ध चंदेल वंश के राजा कीरत राय (कीर्तीशाह) के यहां कांलजर (कांलीजर बांदा उत्तर प्रदेश) के दुर्ग में हुआ था और उनकी शादी के बाद असमय ही उनके पति की मौत हो गयी थी जिसके बाद इनपर ही राज्य की पूरी बागडोर आ गयी और इन्होंने बहुत ही वीरता के साथ अपने राज्य की रक्षा की थी ।उनकी इसी वीरता के चलते शुक्रवार को 137-पलिया कलां के विधानसभा के अन्तर्गत बमनगर चौराहे पर गौड़ समाज के लोगों के द्वारा वीरगंगा महारानी दुर्गावती का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गौड़ समाज के लोगों के साथ साथ और भी लोग मौजूद रहे ।इस अवसर पर समाज सेवी आलोक मिश्रा भईया ने अपने और साथियों के साथ पहुंचकर इस महान विभूति के चित्र पर पुष्प अर्पण किये ।जिसके बादा इस महान वीरगंना के बारें में सभी को जानकारी दी गयी और इस अवसर पर कार्यक्रम में आये पलिया के समाजसेवी आलोक मिश्र (भइया), पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जार्जी , एडवोकेट ऐनुफबेग , पंडित विजय तिवारी , पूर्व सभासद नरेन्द्र सिंह , किसान नेता कमलेश राय आदि सभी का स्वागत कर उनको अंग वष्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आलोक मिश्रा के द्वारा गौड़ समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने का संकल्प दिलवाया गया ।इस मौके पर आयोजक पूर्व प्रधान लल्लन प्रसाद गौड़ , पूर्णमासी ,बबलू आदि गौड़ समाज के लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

1 day ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

1 day ago