Categories: UP

गोपीगंज में नहीं थम रहा डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला, एक और किशोर की मौत

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही) गोपीगंज नगर के बाद अब आसपास के इलाकों में भी डेंगू का कहर सामने आने लगा है लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। गोपीगंज नगर में पिछले दिनों हुई सरकारी चिकित्सक की मौत सहित डेंगू से हुई अन्य मौतों के में गुरुवार को काली देवी मोहाल निवासी सोनू के पुत्र 15 वर्षीय सौरभ की गुरुवार को मौत हो गई ।उसे बुखार की शिकायत होने पर बीते एक सप्ताह पूर्व गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया ।लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया हालांकि चिकित्सा विभाग इन मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है । चिकित्सा विभाग का दावा है कि इन मौतों का कारण डेंगू नहीं है । लेकिन इसकी वजह यह है कि चिकित्सा विभाग डेंगू की पुष्टि एलाइजा टेस्ट से मानता है। यह जांच पूरे क्षेत्र में सिर्फ जनपद के चिकित्सा विभाग में है । किसी भी निजी चिकित्सालय में एलाइजा जांच की सुविधा नहीं है । निजी चिकित्सालय डेंगू का कार्ड से टेस्ट करवाते हैं, लेकिन चिकित्सा विभाग इसे पुष्टि नहीं मानता । दूसरी ओर हालात यह है कि जिस प्रकार की सामान्य चिकित्सालय में स्थिति है उसे देख कर कोई भी सक्षम व्यक्ति अपने परिजन के बीमार होने पर उसे सरकारी चिकित्सालय में लेकर जाने से परहेज करता है ।
बताते चलें कि डेंगू बुखार का प्रकोप गोपीगंज नगर के अलावा आसपास की बस्तियों में तेजी से फैल रहा है ।इसके बावजूद चिकित्सा विभाग डेंगू के रोकथाम के लिए सजग नहीं है । जिस रफ्तार से डेंगू की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं । और लोगों की जान का खतरा बना है। इसकी परवाह जिला प्रशासन को नहीं है।

aftab farooqui

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago