Categories: SpecialUP

बरेली के केएमवी गर्ल्स कॉलेज में याद किये गए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

मनोज गोयल

बरेली। बरेली के केएमवी गर्ल्स कॉलेज में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कुहू दत्त गुप्त द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तदुपरांत महाविद्यालय की छात्रा निशी द्वारा मौलाना आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा मौलाना आजाद से जुड़े प्रसंगों के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम व शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए हुए महत्वपूर्ण योगदानों के विषय में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की प्रवक्ता करिश्मा अग्रवाल द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में डॉ अनीता भारद्वाज,डॉ श्यामली सोना,डॉ अनुपम मिश्रा,सोनम अरोड़ा आदि का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर डॉ अनीता जौहरी,डॉ सविता उपाध्याय ,डॉ विनीता सिंह,डॉ अनुराधा आर्या आदि शिक्षिकाओं -शिक्षकों समेत समस्त ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहा।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

1 hour ago