एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने और आनलाइन शॉपिंग करने वाले पाँच शातिर अन्तर्राजिय जाल साज गिरफ्तार

दानिश अफगानी

ग़ाज़ीपुर. पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश व वांछित अपराधियो / एटीएम कार्ड के द्वारा जालसाजी करने वालो कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी अपराध एवम क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के नेतृत्व में दिनांक 06/11/18 को प्रभारी निरीक्ष शादियाबाद मय फोर्स एवम क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना शादियाबाद क्षेत्र के हँसराजपुर बाजार में बड़ी सफलता हाथ लगी

प्रकरण में प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को ज़रिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई जिसपर यकींन करते हुवे पुलिस ने एटीएम के अंदर धोखाधड़ी कर लोगो से एटीएम कार्ड बदल कर खाते से रुपये निकाल लेने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच लोगों को समय 17:10 बजे एक शिफ्ट डिजायर यू पी 61 आर 2312 कार 60000 रुपया नगद 25 एटीएम कार्ड व आन लाइन खरीदारी किये हुए कपड़े गैस चूल्हे मोबाइल आदि सहित पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर गिरफ्तार कर लिया गया

प्रकरण से सम्बंधित मुकदमा थाना शादियाबाद में मु0अ0स0 122/2018 धारा 41, 411, 419, 420, 567, 468, 471,भादवि पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता निम्न बताया गया

1,शब्बीर अहमद पुत्र विस्मिल्लाह नि0 मेहनाजपुर जनपद आज़मगढ़
2,अलाउदीन पुत्र माफी नि0 अमरौना थाना चंदवक जनपद जौनपुर
3,मुबारक अली पुत्र इबारत नि0 अमहति थाना केराकत जनपद जौनपुर
4,अली अहमद उर्फ टमाटर पुत्र इदरीश नि0 अमहित थाना केराकत जनपद जौनपुर
5,दिवाकर सिंह पुत्र प्रकाश सिंह नि0 घुड़दौड़ थाना चंदवक जनपद जौनपुर

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया की हमलोग जनपद ग़ाज़ीपुर ,वाराणसी, चन्दौली,बलिया,मऊ,आज़मगढ़, जौनपुर, व बिहार राज्य,के सीमावर्ती जनपदों में एटीएम के अन्दर भोले भाले व्यक्तियों को धोखे से पैसा निकालते थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *