Categories: Entertainment

मुस्कान व काव्य बनीं मिस तथा कौस्तुब और यश बने मिस्टर मोहम्मदी 2018

फारुख हुसैन

मोहम्मदी खीरी – नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में नगर के युवा निर्माता निर्देशक अन्नू शिवा के नेतृत्व में मोहम्मदी में पहली बार मिस्टर एवं मिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस आयोजन को दो श्रेणियों में आयोजित किया गया, पहली श्रेणी किड्स में 5 साल से 12 साल के बच्चों के लिए थी तो वहीं दूसरी श्रेणी ग्लैमर में 13 से 24 साल के युवाओं ने भाग लिया, प्रतियोगिता में कुल 70 बच्चों ने भाग लिय।निर्माता निर्देशक अन्नू शिवा अभी तक कई शार्ट फिल्म बना चुके हैं।और जल्द ही वह एक नयी फ़ीचर फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं।

अन्नू अगले माह लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला शार्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश शार्ट फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर रोहित तीर्थानी, संस्थापक सदस्य शैफ़ी रिज़वी तथा एडवाइजर ठाकुर विशाल सिंह ने बच्चों को मॉडलिंग तथा अभिनय में कैरियर बनाने के तरीके बताये।विजेताओं में जूनियर बॉयज में विजेता कौस्तुब तथा उपविजेता उबैस रहे, जूनियर गर्ल्स में विजेता काव्या, उपविजेता दीक्षा पटेल तथा त्रत्तीय स्थान यश्प्रीत कौर ने प्राप्त किया, सीनियर बॉयज में बाजी यश मेहरोत्रा के साथ रही तो उपविजेता जतिन वर्मा तथा तृतीय स्थान अजय ने हासिल किया, सीनियर गर्ल्स में विजेता मुस्कान गुप्ता, उपविजेता इशिता गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर पवनदीप कौर रहीं।अली. के. तथा स्वाती गौतम ने निर्णायक मंडल में भूमिका अदा की।कार्यक्रम का सञ्चालन अमित अवतार ने किया, कार्यक्रम में स्कूल के भौतिक विज्ञानं प्रवक्ता श्री पी० एस० मिश्रा तथा समय, हर्षित, हर्मन, प्रियम का बहुमूल्य सहयोग रहा आयोजक अन्नू शिवा तथा गोविन्द गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago