Categories: NationalUP

मौलाना कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान : मस्जिदों के मुतव्वलियों को बताया जुआरी, सरकार करें कार्रवाई

शाहरुख खान

लखनऊ। इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कुछ मस्जिदों के मुतव्वलियों को जुआरी बताया है। मौलाना ने प्रदेश सरकार से ऐसे मुतव्वली की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। कल्बे जवाद ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड में बदकिरदार और व्यभिचार को बढ़ावा देने वाले लोगों शामिल किया गया है। आज कितनी ही मस्जिदों और इमामबाड़ों के मुतवल्ली ऐसे हैं, जो जुआ खेलते हैं और रेस में धन लगाते हैं। ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए और सरकार को चाहिये कि उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करें। अगर सरकार ऐसे मुतव्वलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम विरोध प्रर्दशन पर मजबूर होंगे।

गौरतलब हो कि वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और बेईमानों पर कार्रवाई न किए जाने पर मौलाना कल्बे जव्वाद ने 8 रबीउल अव्वल के बाद आंदोलन को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। इससे पहले भी वसीम रिजवी के खिलाफ उन्होंने आंदोलन किया था लेकिन बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया लेकिन अब मौलाना कल्बे जव्वाद चाहते हैं कि इसे फिर से उठाया जाये ताकि कौम को इंसाफ मिल सके। मौलाना ने यह भी कहा कि वक्फ बचाओ आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि कुछ दिनों के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था। अगर वक्फ अपराधियों के खिलाफ उचित और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो हम 8 रबीउल अव्वल के बाद आंदोलन को फिर से शुरू करेंगे और इस बार बड़े पैमाने पर सुन्नी भाई भी वक्फ बचाव आंदोलन में शामिल होंगे।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

14 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

16 hours ago