Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ शनिवार को प्रातः 11:30 बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा पुलिस लाईन में बन रहे पोखरे, मन्दिर, चिल्डेन पार्क का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जितने भी रास्ते है उनकी साफ-सफाई करने के निर्देश दिये तथा पुलिस लाईन को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये क्योकि साफ-सफाई से हमें किसी भी प्रकार की बीमारियाॅ नही होती है स्वच्छता हमारे जीवन की एक अहम भूमिका है। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाईन में बन रहे पोखरे का निरीक्षण करते समय उसकी साफ-सफाई करने तथा पोखरे को सिमेन्टेड बनवाने एवं वहा पर बैठने आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह उपस्थित रहे।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

मऊ :प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु जनपद में राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन कार्यालय मऊ के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2018 कों राजकीय आई0टी0आई0 (बुनाई विद्यालय) परिसर मऊ में किया गया है। मेले में आई0टी0आई0 इलेक्ट्रिशियन, फीटर, पलंम्बर, वेल्डर उत्तीर्ण अभ्यर्थी, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभीन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थी, पालिटेक्निक उत्तीर्ण एवं अन्य बेरोजगार नवयुवक-युवतियां प्रतिभाग कर सकते है। मेले में माइक्रोटर्नर, जेबीएम आटो, इंडो फार्म, मूनलाईट आटों, एसएसएफ प्लास्टिक, रिलायंस टेक्सटाईल, सारा एवं स्पोर्टसकिंग टेक्सटाईल, इंन्टेक्स टेक्नोलाजी, हैवेल्स इंडिया, पालिसी बाजार, एनएसबी कैपिटल आदि कम्पनियों के लिए नियोक्ताओं द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में लाभार्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, बैक का पास बुक आदि के साथ प्रतिभाग कर सकते है।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

मऊ: आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्री जगत राज द्वारा आज मु0बाद गोहना में धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया (विपणन शाखा) एवं साधन सहकारी समिति धर्मसीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने सख्त निर्देश दिये कि जो भी पंजीकृत किसान अपना धान क्रय केन्द्र पर लाये उसका धान प्राथमिकता के आधार पर लें किसनों को किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। आयुक्त महोदय ने दो क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र खराब होने पर उसे आज ही बदलने के निर्देश दिये तथा आयुक्त महोदय द्वारा वहां पर तौल मशीन, पंखा, पीने का पानी सभी की उपलब्धता को चेक की गयी। मु0बाद गोहना क्रय केन्द्र का लक्ष्य 4420 मी0 टन है तथा यहाॅ पर 32 लाख रूपये उपलब्ध है आज विनोद सिंह ग्राम सभा क्यामपुर का धान क्रय किया जा रहा था।
आयुक्त द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मुहम्मदाबाद गोहना थाने का निरीक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी मु0बाद गोहना अतुल वत्स, आर0एफ0सी0 राजेश कुमार, आर0एम0ओ0 आर0बी0 प्रसाद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

मऊ: दिनांक 09 नवम्बर, 2018 से 19 नवम्बर, 2018 तक स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। ‘‘विश्व शौचालय दिवस’’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों द्वारा माॅर्निंग फालोअप, जागरूकता संगोष्ठी, शौचालय निर्माण एवं उसके महत्व पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। दिनांक 19 नवम्बर, 2018 को ‘‘विश्व शौचालय दिवस’’ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) को जन आन्दोलन का स्वरूप प्रदान किये जाने हेतु विकास खण्डों द्वारा स्वच्छता के प्रति संवेदित करने हेतु सूचना, शिक्षा एवं संचार से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार गतिविधियां कर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय के प्रयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता, बच्चों के मल का सुरक्षित निपटान, सुरक्षित पेयजल हेतु इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प के प्रयोग तथा सुरक्षित अपशिष्ट प्रबन्धन को बढ़ावा देने हेतु कम्पोस्ट पिट, डस्टबीन, बायोगैस अपनाने हेतु प्रेरित किया जाना है।

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समस्त ग्राम पंचायतो, विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों आदि पर समुदाय के साथ बैठक, निगरानी समिति एवं स्वच्छाग्रहियों द्वारा स्वच्छता रैली, अवशेष निर्मित शौचालयों को दो गड्ढे वाले जलबन्ध शौचालय के रूप में माॅडल शौचालय, पूर्व से निर्मित शौचालयों की रंगाई-पुताई, सरकारी भवनों, स्कूलों, आँगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य भवनों पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित नारा लेखन किया जाये, जिससे कि ग्रामीणों में स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन किया जा सके।

दिनांक 19 नवम्बर, 2018 को उपरोक्त सारिणी में दिये गये ग्राम पंचायत में संगोष्ठी का आयोजन कर समस्त गतिविधियाँ का आयोजन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विशेष रूप से दो गड्ढे वाले जलबन्ध शौचालय को माॅडल शौचालय के रूप में विकसित कर ग्रामीणों को विशेष रूप से जागरूक किया जाये तथा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) में बेहतर कार्य करने वाले को फूल-माला के साथ सम्मानित किया जाये। अधोहस्ताक्षरी द्वारा औचक किसी भी विकास खण्ड के चिन्हित ग्राम पंचायत का भ्रमण किया जायेगा।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

मऊ: जनपद के समस्त सम्मानित बुनकर उपभोक्ताओ (एस0टी0 25 एवं 67) को सूचित किया जाता है कि बुनकर उपभोक्ताओ को फ्लैट रेट के अनुसार प्रतिमाह विद्युत बीजक का भुगतान नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है तथा उनके परिसर पर मीटर स्थापित होना भी आवश्यक है।

बुनकरों उपभोक्ताओ (एस0टी0 25 एवं 67) से अनुरोध है कि वह फ्लैट रेट के अनुसार अपने संयोजन के विद्युत बीजक का भुगतान प्रतिमाह करने का कष्ट करें। साथ ही साथ जिन बुनकर उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर स्थापित नही है, वह कार्यालय से सम्पर्क कर मीटर स्थापित करा ले। अन्यथा चेकिंग में पकडे जाने पर विभागीय नियमानुसार संयोजन विच्छेदित कर प्राथमिकी दर्ज करने कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

मऊ: आपको अवगत कराना है कि दिनांक 18-11-2018 दिन रविवार को भी राजस्व से सम्बन्धित संग्रह केन्द्र/कार्यालय खुले रहेंगे तथा अन्य दिनों की भाॅति विद्युत बिल जमा किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अभियन्ता सुबोध कुमार द्वारा दी गयी।

●●●●●●●◆◆◆●●●●●●●●

मऊ: सौभाग्य योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों से विद्युत संयोजन लेने हेतु उनका फार्म भरवाकर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को उपलब्ध कराने हेतु प्रति विकास खण्ड 2000 फार्म आपको उपलब्ध कराया गया था, किन्तु अभी तक आपके द्वारा ग्रामीणों से फार्म भरवाकर विद्युत विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया, जो नितान्त गम्भीरता का विषय है। अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित कराये, तथा अबतक कितने व्यक्तियों के फार्म भरवाये गये है और कितने फार्म विद्युत विभाग को प्राप्त करा दिया गया हैं।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, पुलिस जुटी जाँच में

तारिक़ आज़मी वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड इलाके में एक युवक की…

22 hours ago

आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किया नरेंद्र मोदी के शपथपत्र में भ्रामक सूचना के आधार पर पर्चा निरस्त की मांग

अनुराग पाण्डेय वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र…

23 hours ago

बोले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ‘बनारस वालो को 10 साल में सिर्फ झुनझुना मिला है’

शफी उस्मानी वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय…

23 hours ago