Categories: InternationalNational

गूगल इमेज में इडियट टाइप करके सर्च करने पर आता है अमेरिकी राष्ट्रपति का फोटो, सुन्दर पिचई ने दिया सफाई

अनिला आज़मी

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अक्सर विवादों में घिर जाता है। अक्सर ही अलग अलग मुद्दों पर गूगल सुर्खियों में आ जाता है। इस बार गूगल को अपने सम्बन्ध में अमेरिकन सांसद को सफाई देनी पड़ी है। गूगल पर इडियट सर्च करने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो आ रही है।

जब अमेरिकी सांसदों ने आपत्ति जताते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से इसका कारण पूछा कि ऐसा क्यों होता है तो उन्होंने कहा गूगल सर्च इंजन जब किसी चीज को सर्च किया जाता है तो वो खुद से रिजल्ट शो करता है। इसमें किसी का भी हस्तक्षेप नहीं है। सर्च इंजन को इसी तरह डिजाइन किया गया है। जिस की-वर्ड को डाला जाता है वो एल्गोरिथम के आधार पर फोटो खोजता है।

जिस शब्द को बार-बार सर्च किया जाता है तो कीवर्ड की लोकप्रियता के हिसाब से रिजल्ट शो करता है। ट्रंप की जो फोटो दिखती है वो बेबीस्पिटल ब्लॉग की है। जिसमें बार-बार ट्रंप को इडियट कहा गया है। ट्रंप के खिलाफ ऐसे ही कई ब्लॉग लिखे गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप पहले भी गूगल पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने फेक न्यूज दिखाने के लिए गूगल पर निशाना साधा था।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- जब से पद संभाला है, मीडिया हमेशा मेरे खिलाफ खबरें चलाता है। ट्रंप ने इसके लिए सीधे गूगल को जिम्मेदार ठहराया था। गूगल ने आरोपों को खारिज कर दिया था। सांसद ने पिचाई से पूछा- जब भी पार्टी के हेल्थ केयर बिल की खबर खोजी जाती है तो नेगेटिव खबरें ही दिखाई देती हैं। इस पर जवाब देते हुए पिचाई ने कहा- लोग अगर गूगल शब्द को भी सर्च करते हैं तो ठीक इसी तरह नेगेटिव खबरें नजर आती हैं। वहीं स्टीव किंग नाम के सांसद ने पिचाई से पूछा- मेरी पोती का आईफोन अजीब तरह से क्यों चल रह है? इस पर पिचाई ने कहा- आईफोन को गूगल नहीं बनाता है।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

22 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

23 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

23 hours ago