Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

बाघों के हमलो से उबरे भी नही थे कि अब हुआ हाथियों का हमला

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. जिले में अभी बाघों के आतंक के साये से जनमानस ऊबर भी न पाये थे बस हर जगह लोग बाघों के खौफ में ही जी रहे थे कि अब हाथियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के प्रचलित दुधवा टाइगर रिजर्व जोकि जिले के तराई में है जिसमें जंगली जानवरों की भरमार है और जिस प्रकार से मनुष्य ने प्रकृति से खिलवाड़ करना शुरू किया. उसी के कारण जंगली जानवर वनों से निकल कर आबादी की और अपना रुख करने लगे और ऐसे ही हालातों में बाघों ने भी आबादी की ओर रुख किया था और आए दिन बाघ इंसानों को अपना निवाला बना रहे थे

उस भयानक दहशत से अभी जनमानस उबर भी ना पाया था कि एक बार फिर हाथियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया । दरअसल ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली निघासन का है जहां पर इन दिनों हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है कभी वो खेतों में घुसकर पूरी फसल को चौपट कर देते हैं है तो कभी आबादी क्यों रुख कर भयानक कहर बरपाते हैं बताया जा रहा है की कोतवाली निघासन के बंगलाहा तकिया गांव में खेत मे काम कर रहे 5 ग्रामीणों पर वन से निकलकर अचानक ही हाथियों ने हमला कर दिया।  उन्होने ग्रामीणों को पटक-पटक कर घायल कर दिया। जिससे 2 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को किसी तरह हे वहां से खदेड़ा और आनन फानन में घायलों को निघासन सी एच सी में भर्ती कराया ।जहां हालत गंभीर देखकर चिकत्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

10 hours ago