Categories: MauPoliticsUP

हमारी सरकार आने पर लगेगी पृथ्वी राज चौहान की मुर्तिया – अखिलेश यादव

मुकेश यादव

मऊ. डॉक्टर संजय चौहान की जनवादी पार्टी ने आज अखिलेश यादव से हाँथ मिलाकर आगामी चुनाव में नई कथा लिख डाली। अभी- अभी मऊ में चल रहे जनवादी पार्टी के सम्मेलन में पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने पृथ्वी राज चौहान से कन्नौज वाला रिश्ता जोड़ डाला। जनवादियों की अपार भींड़ को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने चौहानों की जम कर तारीफ की और आने वाले चुनावों में नए गठबंधन की नींव भी रख दी , ये अलग बात रही कि इस सम्मेलन से आम समाजवादियों को जनवादियों ने दूर ही रखा , सम्मेलन में लाल टोपियों का सर्वथा अभाव ही दिखा।

सरकार बनी तो पृथ्वीराज चौहान के सम्मान में मूर्ति लगवाने का काम करेंगे: पूर्व सीएम

रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने दुनिया की सबसे लंबा एक्सप्रेस बनाने का काम किया है। अगर उनकी 2019 में दिल्ली में बनने वाली सरकार में के साथ शामिल होगी तो हम इस जनवादी पार्टी के मंच पर कह रहे हैं कि पृथ्वीराज चौहान के सम्मान में मूर्ति लगवाने का काम करेंगे और जनवादी पार्टी को उनकी सरकार में पूरा सामान देने का काम करेंगे।

वसूली में लगी है डायल नंबर 100

उन्होंने कहा कि पुलिस को मजबूत करने के लिए हमने जो डायल 100 की शुरुआत अमेरिका के तर्ज पर किया था कि फोन करने के तुरंत बाद पुलिस मदद के लिए आ जाएगी। अब जो डायल 100 मदद की बजाय वसूली का काम करने लगी है कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादा किया था कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

सपा जिला अध्यक्ष हटाने की कार्यकर्ताओं ने किया मांग लगे मुर्दाबाद के नारे

आपको बताते चलें कि आज जनवादी पार्टी का सम्मेलन चल रहा था। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनवादियों कार्यकर्ताओं के साथ साथ पहुचे समाजवादी कार्यकर्ताओं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग कर डाली. हुआ कुछ इस प्रकार कि जैसे ही अखिलेश ने भाषण शुरू किया उसी सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ उन्होंने हटाने की मांग करने लगे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

9 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

9 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

9 hours ago