आयोजित की गयी चतुर्थ चरण की खेलकूद प्रतियोगिता

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी। उ0प्र0 प्रतिभा फाउंडेशन-पलिया कलां के तत्वावधान में बल्देव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज पलिया कलां के प्ले ग्राउंड पर आयोजित चतुर्थ चरण की प्रतियोगिता स्व0 कुन्दन सिंह गोहनिया स्मृति स्प्रिंट दौड़ का आयोजन काफी जोश व उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गर्ग ने तथा संचालन प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी व सह संचालन वरिष्ठ मंत्री अमित महाजन ने किया।

चतुर्थ चरण की प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल कूद व दौड़ आदि सरीखी संरचनात्मक गतिविधियों में भी प्रतिभाओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिये ताकि ऐसे प्रतिभागी मानसिक दक्षता के साथ शारीरिक दक्षता भी हासिल कर सकेंगे जिससे क्षेत्र के साथ साथ आप सभी प्रतिभागियों का नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा।

समाजसेवी आलोक मिश्रा ने कहा कि पलिया की प्रमुख संस्था प्रतिभा फाउंडेशन पिछले 19 वर्षों से निश्वार्थ भावना के साथ बिना कोई सरकारी फंड की सहायता लिए अनवरत ढंग से क्षेत्र व प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रही है,यह प्रयास अपने आप में अनूठा व सराहनीय है जिसके लिए प्रतिभा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीगण प्रशंसा के पात्र है।मुझसे भविष्य में जो भी सहयोग हो सकेगा वह अधिकतम सहयोग प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम का सहसंचालन करते हुए प्रदेश वरिष्ठ सचिव अमित महाजन ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रतिभा फाउंडेशन हमेशा प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती रहेगी इसमे कोई भी संदेह नही है।प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन लाल अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाओं के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जहाँ एक ओर उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्त्पन्न होती है वही दूसरी तरफ उनका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता है एवमं उनको आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है।

स्प्रिंट रेस प्रतियोगिता में नगर व क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों के 36 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।बालिका वर्ग की स्प्रिंट रेस की  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-ज्योति कुमारी-पब्लिक इण्टर कालेज संपूर्णानगर,द्वितीय स्थान-फिजा रहमानी-गोल्डन फ्लॉवर पब्लिक स्कूल व  तृतीय स्थान वर्षा रानी- छाजूराम केन ग्रोवर इण्टर कॉलेज भीरा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार स्प्रिंट रेस बालक  वर्ग मे प्रथम स्थान-नागेश कुमार-बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज पलिया,द्वितीय स्थान-आर्यन साहनी-जिला पंचायत इण्टर कालेज भीरा,तृतीय स्थान-सुखदेव सिंह- ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा ने प्राप्त किया।

आभार परिषद के कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रायोजक जसपाल सिंह गहोनिया ने प्रकट किया। कार्यक्रम आयोजन में प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश अध्य्क्ष विजय गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह नागी,प्रदेश महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह गहोनिया, उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू,निरंजन लाल अग्रवाल, अनूप कुमार गुप्ता,विजय नरायन महेंद्रा, राजकुमार अग्रवाल,प्रदेश वरिष्ठ मंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन, मंत्री क्रमशः फुरकान अंसारी, सलिल अग्रवाल,अतुल गर्ग, संजय राठौर एडवोकेट, रामचंद्र गौतम,चंद्रशेखर गर्ग, गोल्डन फ़्लावर के प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला, श्रीराम गोपाल नेकीराम के प्रधानाचार्य मूलचंद्र शाक्य, अनूप गुप्ता,गोरखनाथ, मो0 समर, प्रशांत सिंह चौहान,श्याम दिवाकर, श्याम जैन, सभासद मोइनुनद्दीन,इस्लामुद्दीन सभासद,चरनजीत सिंह गहोनिया,समाजसेवी आलोक मिश्र,पूर्व सभासद नरेंद्र सिंह,आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं में दून इंटरनेशनल स्कूल, गोल्डन फ्लॉवर पब्लिक स्कूल,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, इंडियन एकेडमी,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल संपूर्णानगर, पब्लिक इंटर कालेज संपूर्णानगर, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, बलदेव वैदिक इंटर कालेज,

श्री रामगोपाल नेकीराम जूनियर हाईस्कूल, गुरुकुल एकेडमी,छाजूराम केन ग्रोवर्स इण्टर कालेज भीरा,पलिया मांटेसरी हाईस्कूल सहित अनेको विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया व इन विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *