Categories: CrimeMauUP

टीएलसी चेकिंग में बिना टिकट 46 यात्री धरे गये

कमलेश कुमार

अदरी/मऊ। इंदारा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध रेलवे ने अभियान चलाया। मजिस्ट्रेट चेकिंग में 46 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। एक्सप्रेस से लेकर सवारी गाड़ी को रोककर चेकिंग किया गया। बिना टिकट पकड़े गए यात्रियो को मऊ ले जाकर मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिंह पेस किया गया।

रेलवे द्वारा हर सप्ताह इंदारा रेलवे स्टेशन या आसपास स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। उसी कड़ी में डीसीआई शरनाम सिंह मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह बिना टिकट यात्रियों के चेकिंग किया गया। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रियों के बीच रेलवे स्टेशन पर खलबली मच गया। इंदारा व मऊ स्टेशन परिसर में बस को देखते ही काउंटर पर टिकट लेने वालों की भीड़ बढ़ गई। इधर, स्टेशन पर ठीक से जांच नहीं किए जाने से यात्री बिना टिकट यात्रा करने में सफल हो जाते है। इसको देखते हुए इंदारा रेलवे स्टेशन व मऊ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह को इंदारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला। मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में अप और डाउन दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों को रोक कर चेकिंग की। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अभियान में लगभग 46 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। जिसमें मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिंह के समक्ष पेस किया।

अभियान में बताया जाता है कि आधे दर्जन ट्रेनों में चेकिंग  की गई जिसमें 15104 इंटरसिटी एक्स, 15018 दादर एक्स, 55138 बलिया से शाहगंज, 55137 शाहगंज से बलिया सवारी गाड़ी, 55122 वाराणसी से भटनी सवारी गाड़ी, 5008 लखनऊ से वाराणसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को स्टेशन पर चेकिंग किया गया। चेकिंग टीम के साथ टीटीई, डीसीआई शरनाम सिंह मीणा, सीटीआई अनूप कुमार, पुखराज मीणा, राम प्रभाव यादव, संजय, आरपीएफ चौकी प्रभारी सुधीर राय, राजेश राय, अवनेंद्र राय व जीआरपी के जवान इस अभियान में शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

23 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

23 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

23 hours ago