Categories: UP

फर्जी हलफनामों पर डिपो बहाल कराने का प्रयास

गौरव जैन

रामपुर. स्वार: तहसील स्वार में नूर पुर डिपो होल्डर पर फर्जी तरीके से हलफनामे लगाए जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एस डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए शिकायत दर्ज कराई और ग्रामीणों ने डिपो होल्डर के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की।

ब्रहस्पतिवार को ग्राम पंचायत नूर पुर के दर्जनों महिलाओं व पुरुष हाथ में हलफनामा ओर एस डी एम को सम्बोधित शिकायती प्राथना पत्र लेकर पहुंचे महिलाओं के अनुसार नूर पुर के डिपो होल्डर द्वारा निर्धारित समय पर राशनकार्ड धारकों को नियमित रूप से खाद्य सामग्री का वितरण नही किया जा रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने एस डी एम से शिकायत की थी। जाँच के बाद नूर पुर की राशन डीलर की दुकान निलम्बित की जा चुकी है। जिसे अधिकारियों से मिलकर डिपो होल्डर द्वारा शिकायत करने वालों के झूठे, फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनाकर हलफनामा बनाये गये हैं। जिसके आधार पर उक्त दुकान पुनः बहाल कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में डिपो होल्डर के विरुद्ध रोष फैल गया और फर्जी हलफनामा बनवाकर दाखिल करने व दुकान बहाली का विरोध करते हुए एस डी एम कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

पूर्ति विभाग में आय दिन राशन वितरण की शिकायतों का अम्बार लगा रहता है। जिसके सुधार के लिए शासन द्वारा बायो मैट्रिक मशीन व अंगुलियों के निशान द्वारा प्रदेश में राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। परंतु विभाग में बैठे कमीशन खोरों द्वारा मौजूदा उपभोक्ताओं को नियमित तौर से राशन वितरण नही करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने मे नहीं चूक रहे हैं।

विदित हो कि क्षेत्र में मिल रहीं लगातार शिकायतों के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी द्वारा तहसील क्षेत्र के राशन वितरण प्रणाली की दुकानों पर अचानक निरीक्षण कर उपभोक्ताओं के ब्यान दर्ज किये थे। जाँच के दौरान उन्हें क्षेत्र में तमाम खामियां मिली थी। जिस पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई थी। परन्तु राशन वितरण में मनमानी व घपलेबाजी रुकने का नाम नही ले रही है। प्रदर्शन में जमनावती पत्नी अनोखे लाल, भूरी पत्नी भगवान दास, रामवती पत्नी हरपाल, बुंदिया पत्नी हरप्रसाद, नरायन देई पत्नी हरप्रसाद, बुधिया पत्नी डोरीलाल, नीति पत्नी पूरनलाल, प्रेमवती पत्नी खड़क सिंह, सरोज पत्नी हेमराज, भगवान देई पत्नी भूकनलाल, रेशम वती पत्नी लालता, शीला देवी पत्नी प्रेम शंकर, चेनवती पत्नी रामकिशोर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

4 mins ago

ईरान के राष्ट्रपति अहमद वाहिदी का हेलीकाफ्टर दुर्घटनाग्रस्त, विदेश मंत्री सहित कई अन्य थे सवार, इरानी मीडिया ने किया दुआ की अपील

ईदुल अमीन डेस्क: ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने ईरानी सरकारी मीडिया पर राष्ट्रपति…

5 hours ago

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

1 day ago