Categories: LucknowUP

उन्नाव – मियागंज की गौशाला ने दिलाई किसानो को अन्ना पशुओ से बड़ी राहत

मो o सुफियान खान

उन्नाव. अन्ना पशुओ की समस्या किसानो के लिये एक बड़ी समस्या के तौर पर उभरी है. इस क्रम में अन्ना पशुओ के समस्याओ से निजात हेतु प्रदेश के कई हिस्सों में किसानो ने प्रदर्शन तक किया है. वही कानपुर जैसे शहर में अन्ना पशुओ को पकड़ कर किसानो ने एक विद्यालय में बंद कर दिया था. इस बात की चर्चा पुरे देश में हुई और सरकार ने इसके लिये गौशाला के निर्माण और उनके रखरखाव पर जोर दिया.

इस दौरान मियागंज ब्लाक पर सरला वर्मा ने गौशाला खोल कर गाय को बचाने का काम शुरू किया है. उनके इस प्रयास से क्षेत्र के किसानो को बड़ी राहत मिली है. वही क्षेत्र के लोगो ने उनका आभार भी व्यक्त करते हुवे कहा है कि अब अन्ना पशु हमारी फसलो को बर्बाद नही करेगे. संस्था को और अच्छा बनाने के लिए सरला वर्मा ने बताया कि इस पुनीत कार्य हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से भी सहयोग मिलने की संभावना है.

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

8 hours ago