Categories: Bihar

अवैध बालू खनन के मामले में बाढ़ पर एएसपी लिपि सिंह की बड़ी कार्रवाई, 14 लोग गिरफ्तार

अनिल कुमार

पटना पुलिस की लेडी सिंघम के तौर पर चर्चित आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। गंगा नदी में अवैध बालू खनन के बहुत बड़े सिंडिकेट पर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह की बड़ी कार्रवाई हुई है।कई गाड़ियां जब्त की गई है और 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर के सुंदरपुर में यह खेल चल रहा था। बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर में अवैध बालू खनन के बड़े नेटवर्क द्वारा संचालित होने की सूचना मिलने पर एएसपी लिपि सिंह ने खुद छापेमारी कर दी। हाथों में पिस्टल लेकर एएसपी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ दियारा क्षेत्र में दौड़ने लगी।बालू खनन माफियाओं के हथियारों से लैस होने की आंशका से एएसपी लिपि सिंह पूरी तैयारी में थी। हाथों में पिस्टल लेकर दौड़ती एएसपी को देखकर जवान भी दौड़ पड़े और सबों को पकड़ लिया। एएसपी लिपि सिंह द्वारा की छापेमारी में 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

इतने बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का बड़ा खेल अपने आप में बड़े रैकेट के द्वारा संचालित होने का इशारा करता है। बख्तियारपुर के सुंदरपुर में अपने कमांडो और गोरखा जवानों के साथ एएसपी की छापेमारी के दौरान 14 लोग गिरफ्तार हुए और एक पोकलेन मशीन,सात ट्रैक्टर,दो हाइवा गाड़ी, एक जेसीबी एवं दो बाइक को भी जब्त किया गया है। बालू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि दिन के उजाले में ही अवैध बालू खनन किया जा रहा था। गंगा नदी में जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन से अवैध खनन संचालित होते देखकर खुद एएसपी लिपि सिंह भी हैरान रह गयी। एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कुछ बड़े नाम भी सामने आये हैं। एएसपी ने बताया कि अवैध बालू खनन का खेल किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

18 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

18 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

18 hours ago