Categories: MauUP

मिशन पहचान परीक्षा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बापूनन्दन मिश्र/मुकेश यादव

रतनपुरा (मऊ):रामभजन डिग्री कालेज थलईपुर मे शुक्रवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा मे शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के 123 परिषदीय प्रा.वि.,51उ.प्रा.विद्यालयों एवं एक कस्तुरबा गाँधी विद्यालय के कुल 645 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ये वे बच्चे थे जिन्होने विगत तीन महीनो मे आयोजित तीन विद्यालय स्तरीय परीक्षाओं में अपने विद्यालय पर अपनी कक्षा मे सर्वोच्च अंक प्राप्त किया था।सुबह की बुंदा-बादी के बावजूद बच्चों का उत्साह अपने शबाब पर था।परीक्षा मे कक्षा दो से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया।

कुछ विद्यर्थियों के अंको मे समानता होने पर मौखिक परीक्षा के आधार पर फैसले की स्थिति आ गई।। कक्षा 2 में राजनंदनी प्रा.वि.विलौंवा प्रथम, आदित्य मानिकपुर द्वितीय, प्रद्युम्न विभौली तृतीय, कक्षा 3मे अस्मित रंजन अइलख प्रथम, अनुज समोगर द्वितीय, श्वेता तरवा तृतीय, कक्षा 4 मे हिमांशु अइलख प्रथम, सुजाता मिश्रौली द्वितीय, साधना चौहान मानिकपुर तृतीय, कक्षा 5 मे शिवम यादव मानिक पुर प्रथम, नाज़िया विलौझा द्वितीय, कंचन चौहान खड़ारगाड़ी तृतीय,कक्षा 6 मे सुमन मौर्या कस्तुरबा वि.प्रथम, शिवानी अइलख द्वितीय, चाँदनी मौर्या तृतीय, कक्षा 7 मे शुभम पटेल पिपरसाथ ने प्रथम, नीलम राजभर अइलख द्वितीय, अरुण प्रजापति मानिकपुर तृतीय तथा कक्षा 8मे दीपांशु यादव मझौली प्रथम ,शाहिना ढोलवन ने द्वितीय, पूजा यादव मानिक पुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।खंड शिक्षाधिकारी डा.राजेश कुमार चतुर्वेदी ने इन्हे पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहित किया।

चौथे एवं पाँचवें स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।इस परीक्षा के प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा 27 फरवरी को होने वाली जनपद स्तरीय परीक्षा में भाग लेगें।पराक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में शैलेश राय, राजकुमार सिंह, जीवधन यादव ,आशुतोष राय ए.बी.आर. सी.,अंजनी कुमार सिंह,परवेज खां, लीना यादव,मुकेश सिंह, अजीत कुमार गुप्त,तपेश्वर राम, अरविन्द सिंह, विजय बहादुर, संजय सिंह ,शशांक त्रिपाठी, ब्रह्मानंद मौर्य आदि अध्यापको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, पुलिस जुटी जाँच में

तारिक़ आज़मी वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड इलाके में एक युवक की…

7 hours ago

आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किया नरेंद्र मोदी के शपथपत्र में भ्रामक सूचना के आधार पर पर्चा निरस्त की मांग

अनुराग पाण्डेय वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र…

7 hours ago

बोले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ‘बनारस वालो को 10 साल में सिर्फ झुनझुना मिला है’

शफी उस्मानी वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय…

8 hours ago

वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 युवकों की हुई मौत, घर मे पसरा मातम

ईदुल अमीन   वाराणसी: आज वाराणसी के घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब…

8 hours ago