Categories: NationalPolitics

गडकरी में साहस है, राफेल और बेरोज़गारी पर भी बोले गडकरी जी – राहुल गांधी

अनीला आज़मी

नई दिल्ली : अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले नितिन गडकरी के आज दिये बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी सराहना करते हुवे कहा है कि वह राफेल और बेरोज़गारी पर भी बोले। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं जिनमें कुछ साहस है और ऐसे में उन्हें राफेल, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी बोलना चाहिए। राहुल गांधी ने गडकरी के बयान से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘गडकरी जी, आपकी सराहना करता हूं। आप भाजपा में इकलौते हैं जिनमें कुछ साहस है”। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया आप राफेल घोटाले और अनिल अंबानी, किसानों की पीड़ा और संस्थाओं को नष्ट किए जाने पर भी टिप्पणी करिए”। बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ओह, गडकरी जी। माफी चाहता हूं। मैं सबसे महत्वपूर्ण विषय- नौकरी को भूल गया था’।

बताते चले कि एक सम्मेलन को शनिवार को संबोधित कर रहे गडकरी ने कहा था कि, ‘मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा है कि हम भाजपा, देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। मैं ऐसे लोगों से कहता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं। वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कहा था कि पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए क्योंकि जो ऐसा नहीं कर सकता, वह ‘देश नहीं संभाल सकता। हालांकि गडकरी ने एक निजी चैनल से बातचीत में इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

12 hours ago