Categories: Crime

तमंचे व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

प्रत्युष मिश्रा

बांदा। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मटौंध व तिंदवारी पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ अलग-अलग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इधर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक गणेश साहा द्वारा प्रभावी गश्तध्संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाकर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के आदेश दिये गये थे। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल द्वारा पर्यवेक्षण में कराये जा रहे चैकिंग अभियान में मटौंध पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम रमन आरख पुत्र गयाप्रसाद निवासी बंशीपुरवा मजरा दुड़ेरी थाना मटौंध बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद देशी तंमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । इसी क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अभियुक्त राजेश पुत्र देवीप्रसाद वाजपेयी निवासी सेमरी थाना तिन्दवारी एक अदद तमंचा 315 बोर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

16 hours ago